madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नवविवाहित महिला ने सड़क हादसे में पति की मौत के बाद अजीब सी मांग कर दी, महिला की इस डिमांड को सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. महिला ने पति के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इंकार कर दिया. उसने बच्चे को जन्म देने के लिए अपने मृत पति का स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


हालांकि कुछ कारणों और सुविधा न होने के चलते उसकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई. 


 


क्या है मामला


रावी के पुलिस लाइन चौराह के पास बाइक एक्सीडेंट में सीधी के जितेंद्र सिंह गहरवार की मौत हो गई थी. जितेंद्र की मात्र 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद महिला ने फोन पर पोस्टमॉर्टम नहीं कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसके आने का इंतजार किया गया. पत्नी ने रीवा पहुंचकर प्रशासन से अजीबोगरीब मांग कर दी. 


 


स्पर्म कराना था प्रिजर्व


महिला न पुलिस प्रशासन से पति का स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग की, जब इस बारे में डॉक्टरों से बात की गई तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए. मेडिकल कॉलेज में सुविधा नहीं होने के चलते डॉक्टरों ने स्पर्म प्रिजर्व करने से इंकार कर दिया. मांग पूरी न होने पर महिला भड़क गई, इसके बाद किसी तरह से महिला को शांत कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.


 


24 घंटे बीत गए 


दरअसल, 24 घंटे के भीतर स्पर्म प्रिजर्व करना जरूरी होता है. डिकल कॉलेज के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. रजनीश कुमार पांडे ने बताया कि मृत व्यक्ति के शरीर से स्पर्म को 24 घंटे के भीतर प्रिजर्व करना जरूरी होता है. इससे ज्यादा समय बीत जाने के बाद स्पर्म प्रिजर्व नहीं किया जा सकता. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए कोई सुविधा नहीं है.