पिक्चर अभी बाकी: Madhya Pradesh के कृषि मंत्री बोले- किसानों को समझाएंगे, फिर लाएंगे कृषि कानून
शुक्रवार को राष्ट्र के नाम दिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की. इसके बाद से लगातार इसपर बयानबाजी जारी है. अब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (MP Minister Kamal Patel) का कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (MP Minister Kamal Patel) का कृषि कानूनों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कमल पटेल ने कहा कि सरकार फिर से कृषि कानून (Farm Laws) लाएगी. उनके इस बयान से सियासी हलचल बढ़ सकती है.
शिवराज सिंह के मंत्री का बड़ा बयान
मीडिया से बात करते हुए कमल पटेल ने कहा कि "हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए, इसलिए बिल वापस लिया. हम किसानों को प्रशिक्षित करेंगे, समझाएंगे और जब सब सहमत होंगे, तो बिल फिर लाएंगे." उन्होंने कहा कृषि कानून किसानों की बेहतरी के लिए थे. इन कानूनों से किसानों को फायदा होता, लेकिन उनकी पार्टी सभी किसानों को समझा नहीं सकी. पर अब भी रास्ते खुले हैं.