MP Crime: भोपाल पुलिस शराबियों से करवाएगी कैटवॉक,जानिए क्या है जांच का ये नया तरीका
Bhopal Latest News: भोपाल पुलिस ने शराबियों की जांच करने के लिए नया तरीका निकाला है. इस तरीके के तहत पुलिस चेक पाइंट पर दस फ़ीट लंबी लकीर खीचेंगी और इस पर शराब पिए व्यक्ति को चलना होगा. आइए जानते हैं पूरा मामला
Bhopal News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने शराबियों से निपटने के लिए एक अलग ही तरीका निकाला है. बता दें कि भोपाल में शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए पाए गये तो शराबियों को पुलिस की एक खास परीक्षा से गुजरना होगा. भोपाल पुलिस ने फैसला किया है कि अब शराबियों से सड़क पर कैटवॉक करवाई जाएगी. पुलिस ने सड़क पर 10 फीट लंबी सफेद लकीर खींची हुई है. इस लकीर से शराबियों को गुजरना होगा और अगर वे ऐसा न कर पाए तो मान लिया जाएगा कि उसने शराब पी है. ये अनोखा तरीका भोपाल पुलिस शहर में लागू करने जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
जानिए पूरा मामला?
गौरतलब है कि भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अब से चेकिंग पाइंट पर ही पुलिस शराबियों का फिजिकल टेस्ट लेगी. बता दें कि पुलिस कमीश्नर ने अपने निर्देश में कहा है कि अब चेकिंग पाइंट पर सड़क किनारे सफंद रंग की दस फीट लंबी लकीर खींची जाएगी और अगर शराब के नशे में धुत व्यक्ति वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे इस लकीर पर बिना बहके चलना होगा. अगर फिर भी पुलिस को शक होता है तो मौके पर ही ब्रीथ एनालाइजर से ड्राइवर का टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट में सफल होने पर ही पुलिस की क्लीन चिट किसी भी व्यक्ति को मिल जाएगी.
शराब पीकर वाहन चलाने पर इस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
भोपाल पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जगह-जगह पर लकीरें खींची जा रही हैं. बता दें कि शहर के चौराहों, तिराहों, मुख्य मार्गों और चेकिंग पाइंट पर दस-दस फीट की लंबी लकीरें खीची गई हैं. इस लकीर पर शराब पिए व्यक्ति को बिना बहके चलना होगा और अगर वह लड़खड़ाता है तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर व्यक्ति के शरीर में प्रति 100 मिलीग्राम रक्त में अल्कोहल का स्तर 30 मिलीग्राम तक होना आवश्यक है.