मध्यप्रदेश उपचुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने, वाल्मीकि जयंती पर शुरू हुई राजनीति
मध्यप्रदेश में सियासी दंगल में अब हिंदुत्व वोट बैंक (Hindutva Vote Bank) का मुद्दा भी एंट्री कर चुका है. राजनीतिक पार्टियां सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल पड़ी हैं. उपचुनाव के चलते सक्रियता बढ़ती दिख रही है और दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए है.
आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By Election) में प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए आखिरी तारीख निकल जाने के बाद अब प्रत्याशियों (Candidates) के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है. सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान (Voting In Madhya Pradesh) होना है, जिसे लेकर प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है. लगातार आरोप प्रतेयारोप भी किया जा रहा है. इसी सियासी दंगल में अब हिंदुत्व वोट बैंक (Hindutva Vote Bank) का मुद्दा भी एंट्री कर चुका है. मध्यप्रदेश में राजनीतिक पार्टियां सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल पड़ी हैं. इस मुद्दे पर उपचुनाव के चलते सक्रियता बढ़ती दिख रही है और दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए है.
वाल्मीकि जयंती पर राजनीति
मामला उठा जब बीजेपी ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाना की घोषणा की. इसके साथ ही उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी के दिग्गज विजय संकल्प ध्वज भी फहराने की तैयारी कर रहे हैं. इस मामले पर अब कांग्रेस की बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रामायण के रचयिता वाल्मीकि के जरिए हिन्दू वोटर्स (Hindu Voters) और दलितों को साधने की कवायद कर रहा है.
पूर्व सीएम रमन सिंह का CM भूपेश बघेल पर तंज़, कहा 'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है'
बीजेपी आखों में धूल झोंकती है
बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने हमाला करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव देखकर आखों में धूल झोंकती है. वाल्मीकि जयंती हर साल आती है, लेकिन बीजेपी ने कभी नही मनाई. इतना ही नहीं बीजेपी ने दलित समाज पर अत्यचार तक किए हैं. अब उपचुनाव देखकर बीजेपी वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाल्मीकि ही नही बल्कि किसी वर्ग की हितेषी नही है. जनता ये जानती हैं इसलिए बीजेपी की चारों सीटों पर हार होना तया है.
'वाल्मीकि भगवान के नाम पर विवाद खड़ा ना करें'
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूल गई है कि हम हर साल वाल्मीकि जी की जयंती मनाते हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा वाल्मीकि भगवान हमारे आराध्या हैं. इसमें बीजोपी का कोई पोलिटिकल एजेंडा नहीं है. बल्कि कांग्रेस इसमें एजेंडा उठाकर वाल्मीकि भगवान के नाम पर विवाद खड़ा ना करे. सारंग ने कहा कांग्रेस की ये ओछी मानसिकता है.
Watch Live TV