भोपाल। मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy final 2022) के फाइनल में इतिहास रच दिया है. मध्य प्रदेश ने 88 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीत ली है. मध्य प्रदेश की टीम ने फाइनल में मुंबई की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली, इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल है, सीएम शिवराज ने भी टीम को बधाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज ने दी बधाई 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि ''पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने #RanjiTrophy2022 जीत कर कमाल कर दिया है, हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं. मैं टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान श्री आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.''


सीएम ने कहा कि ''मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया, इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं. जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट-वीर रणबाकुरों का भव्य स्वागत होगा.''


सिंधिया ने दी बधाई 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की टीम को बधाई देते हुए लिखा कि ''बेंगलुरु में खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत पर मध्यप्रदेश टीम के सभी खिलाड़ियों सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई, कई मायनों में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी मध्यप्रदेश की टीम में मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित जी का अनुभव व आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी के साथ यश दुबे,शुभम शर्मा, रजत पाटीदार,गौरव यादव और अनुभव अग्रवाल,कुमार कार्तिकेय जैसे खिलाड़ियों के जोश और लय का सुंदर सम्मिश्रण है.रणजी ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित स्पर्धा में जीतकर मध्यप्रदेश की टीम ने आज निश्चित ही एक गौरवशाली इतिहास रचा है. सभी खिलाड़ियों को इस महाविजय की बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं''


WATCH LIVE TV