Nisha Bangre Resign Reject: मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. कुछ महीनों पहले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने सरकार पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. GAD (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट) ने उनके इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच का हवाला: GAD ने निशा बांगरे को नोटिस जारी कर जांच का हवाला दिया है. विभाग ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे पर शासन के निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है. इन आरोपों और मामले की जांच की बात कहते हुए उनके इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया है.