UP की राह पर MP; निर्भया मोबाइल ऐप के जरिए मजनुओं पर शिकंजा कस रही पुलिस, मिली रही सजा
MP News: मध्य प्रदेश में छेड़खानी और गंदे कमेंट करने वालों की खैर नही हैं. बता दें कि एंटी रोमियो स्क्वाड के जरिए अब प्रदेश में मजनुओं पर पुलिस शिकंजा कस रही है, इसके जरिए तुरंत सजा दे रही है.
MP News: उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्कॉड की खूब चर्चाएं रही. इस कानून के आने के बाद से ही हर गली मोहल्लों में कई युवा सतर्क हो गए. ऐसा ही कुछ नजा़रा एमपी में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर में पुलिस मजनुओं पर शिकंजा कसती हुई दिखाई दे रही है. प्रदेश के दमोह जिले से एक मामला सामने आया है जहां पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए निर्भया मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जा रहा है, इसके जरिए मजनुओं पर लगाम लगाई जा रही है.
चलाया जा रहा अभियान
मध्य प्रदेश में मजनुओं पर लगाम लगाने के लिए निर्भया मोबाइल एप का प्रयोग किया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश की पुलिस मजनुओं पर नजर रख रही है. इतना ही नहीं प्रेमी जोड़ों की भी तहकीकात की जा रही है. पकड़े गए मजनुओं को कान पकड़ कर उठक - बैठक भी लगवाई जा रही साथ ही साथ इन्हें ऐसा न करने की सलाह दी जा रही है.
वीडियो आया सामने
इस कार्यवाही की एक वीडियो भी सामने आया है, जहां युवाओं को कान पकड़कर उनसे उठक - बैठक करवाया जा रहा. दरअसल दमोह के सर्किट हाउस पर पहाड़ की सैर करने के लिए रोजाना बड़ी तादात में लोग आते है . दमोह के सर्किट हाउस मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए लोगों का पसंदीदा क्षेत्र है और प्रेमी जोड़ो को भी ये क्षेत्र बेहद भाता है.
इस इलाके में कई जोड़े देखे जा सकते हैं, कई दफा इन जोड़ो की वजह से लोगो को अप्रिय स्थिति का सामना भी करना पड़ता है. इस स्थित को देखते हुए लोगों ने पुलिस ने मौखिक शिकायतें की, इन हालातों को दमोह पुलिस ने गंभीरता से लिया और न सिर्फ सर्किट हाउस बल्कि ऐसे तमाम स्थानों पर पुलिस ने निगरानी रखना शुरू कर दिया है.
घूमने निकलते हैं युवा
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि स्कूल और कॉलेज के नाम पर घरों से निकले युवा इन जगहों पर देखे जाते हैं और अब पुलिस ऐसे युवाओं पर नजर रख रही है, सामने आए वीडियो में निर्भया मोबाइल के जरिए महिला पुलिस कर्मी इनसे पूछताछ करने के साथ इन युवाओं को समझाती नज़र आ रही है, वहीं स्कूल कॉलेज के नाम पर घर से निकले युवाओं का सर्किट हाउस पर मिलने की बात पर उन्हें कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवा रही है, निर्भया मोबाइल की ये कार्यवाही लोगों को भी अच्छी लग रही है वहीं उन मां बाप को भी सुकून मिल रहा है जिनके बच्चे स्कूल कॉलेज के नाम पर इस तरह यहां वहां घूमते रहते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!