शिव`राज` में युवाओं की बल्ले-बल्ले, सीधी भर्ती में OBC को 27% आरक्षण, SC/ST को 16-20 फीसदी
मध्य प्रदेश में 2019 में सीधी भर्ती पर रोक लगा दी थी. अगस्त 2021 में शिवराज सरकार ने ये रोक हटा दी थी. इसके अनुसार निभाग अपने स्तर पर रिक्त पदों में से 5% पदों पर भर्ती कर सकते हैं. इससे ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विभाग को वित्त विभाग की अनुमती लेनी होगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों को लेकर नया आरक्षण लागू कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके अनुसार अब सीधी भर्ती के प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय पदों के लिए 73% आरक्षण लागू होगा.
जारी रोस्टर के अनुसार. इसमें अनुसूचित जाति को 16%, अनुसूचित जनजाति को 20%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए 10% आरक्षण लागू होगा. अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 8 मार्च 2019 और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण 2 जुलाई 2019 से लागू है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में इन पदों पर निकली भर्ती, यहां जानिए पूरी जानकारी
बता दें मध्य प्रदेश में 2019 में सीधी भर्ती पर रोक लगा दी थी. अगस्त 2021 में शिवराज सरकार ने ये रोक हटा दी थी. इसके अनुसार निभाग अपने स्तर पर रिक्त पदों में से 5% पदों पर भर्ती कर सकते हैं. इससे ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विभाग को वित्त विभाग की अनुमती लेनी होगी.
WATCH LIVE TV