Rajasthan Crime: शॉल और नकाब पहन कर बैंक में बदमाश आए और कट्टे की नोक पर लाखों की रकम को लूट कर ले गए. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: हिण्डौन के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से नकाबपोश 2 बदमाश कट्टे की नोक पर 10 लाख रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई है. लुटेरों की तलाश की जा रही है.
बैंक में नहीं था सुरक्षा कर्मी
बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था, लेकिन CCTV कैमरे में लुटेरे शॉल और नकाब पहने दिखाई दे रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाखा का कैशियर शुक्रवार दोपहर चेस्ट ब्रांच से 10 लाख रुपए की नगदी लेकर बैंक पहुंचा.
10 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
इसके तुरंत बाद 2 नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया और बैंक कैशियर की कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर 10 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
बैंक कर्मियों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह सहित हिण्डौन नई मंडी थाना अधिकारी रामकिशन यादव एवं कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल मय जाब्ते मौके पर पहुंचे.
अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी
पुलिस ने जिले भर में घटना की सूचना देकर अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करवाई है. साथ ही लुटेरों की तलाश की जा रही है.
6 माह पूर्व सेवानिवृत हो गया सुरक्षा गार्ड
बताया जा रहा है कि बैंक का सुरक्षा गार्ड करीब 6 माह पूर्व सेवानिवृत हो गया. उसके बाद बैंक ने किसी दूसरे सुरक्षा गार्ड को नियुक्त नहीं किया. घटना के बाद बैंक की महिला कर्मचारी सहम गई और रोने लग गई. पुलिस बैंक कर्मियों से पूछताछ एवं CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़िए