आकाश द्विवेदी/भोपाल: आज शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली मप्र सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की है. सरकार ने महंगाई भत्ते को 3% बढ़ाकर 34% करने का निर्णय लिया है. यह महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के बराबर होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Voter Id Card From Mobile: मोबाइल फोन से डाउनलोड करना चाहते हैं वोटर आईडी कार्ड, ट्राई करें यह आसान तरीका


बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से दिया जाएगा.जिसका भुगतान सितंबर माह में किया जाएगा. इस फैसले से चालू वित्त वर्ष में करीब 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ सरकार पर आ जाएगा. पेंशनभोगियों की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति मिलने के बाद तदनुसार बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पहले मध्य प्रदेश का हिस्सा था.



सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
इस घोषणा को लेकर सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा, ""अभी मध्यप्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है.11% हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था, लेकिन आज हम फैसला कर रहे हैं कि अब 34% महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे. यह फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, उससे हम लागू कर रहे हैं. शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा, लेकिन साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला किया है. शुभकामनाएं!"



महंगाई भत्ता क्या है?


सरकारी कर्मचारियों के वेतन में लगातार वृद्धि की आवश्यकता होती है ताकि उन्हें बढ़ती कीमतों से निपटने में मदद मिल सके. यही कारण है कि सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ-साथ एक पेंशनभोगी को भी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है.