धार पहुंचीं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
लोगों को लोक लुभावने वादे कर देंगे और महिलाओं से वोट मिल जाएंगे और फिर बाद में भूल जाएंगे. लेकिन इस बार महिला कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.
कमल सोलंकी/धारः मध्य प्रदेश की पूर्व उप मुख्यमंत्री जमुना देवी की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर MP कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल धार पहुंचीं. यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि खुद को हिंदूवादी छवि का बताने वाली पार्टी क्या तर्पण और पिंडदान के बारे में जानती भी है.
तर्पण और पिंडदान पर ये कहा
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि खुद को हिंदूवादी और हिंदूवादी छवि वाली पार्टी होने का दावा करती है. लेकिन क्या उनके नेताओं को तर्पण और पिंडदान के बारे में जानकारी भी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिंडदान और तर्पण इसलिए कर रही है क्योंकि कोरोना काल में कई लोगों की जान गई. कइयों के परिवार में पिंडदान करने तक के लिए कोई नहीं बचा. इसलिए महिला कांग्रेस प्रदेश भर में तर्पण और पिंडदान का आयोजन कर रही है.
यह भी पढ़ेंः- रंगीन मिजाज बीईओ की करतूत, आरती बताकर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो
महिला सुरक्षा को लेकर साधा निशाना
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी महिला सुरक्षा की बात करती है, लेकिन उनके राज में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं. उनकी पार्टी यही देखती है कि आने वाले समय में फिर चुनाव आ रहे हैं. इसलिए लोगों को लोक लुभावने वादे कर देंगे और महिलाओं से वोट मिल जाएंगे और फिर बाद में भूल जाएंगे. लेकिन इस बार महिला कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ेंः- ग्वालियर के लोगों को मिली सौगात! इस ट्रेन का स्टॉपेज शुरू, कर सकेंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन
WATCH LIVE TV