Mahakal Lok Ujjain: राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: 11 अक्टूबर 2022 को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. उज्जैन में उत्सव की शुरूआत हो गई है. क्षिप्रा किनारे रंगारंग कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें देश की दिग्गज हस्तियां प्रस्तुती दे रही है. वहीं महाकाल लोक पर बनने वाला स्तुती गान भी बनकर तैयार हो गया है, जिसको 11 सितंबर के रोज पीएम मोदी के सामने रिलीज किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां सुन पाएंगे महाकाल लोक गान
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि श्री महाकाल लोक स्तुति गान की भी पीएम इस दौरान लॉन्चिंग करने वाले हैं. पीएम मोदी जैसे ही महाकाल लोग गान की लॉन्चिंग करेंगे उसके बाद से ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे सुना और देखा जा सकेगा. इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है. लॉन्चिंग के दौरान कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुती होगी. इसके साथ ही इस दौरान एक मंदिर पर शूट की गई शार्ट फ़िल्म की रिलीज होगी.


Mahakal Lok Stuti: महाकाल लोक पर शूट हुई शार्ट फिल्म, PM मोदी रिलीज करेंगे गाना


11 अक्टूबर को आ रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी 11 अक्टूबर को ठीक शाम 5:30 बजे उज्जैन पहुचेंगे, अमृत सिद्धि योग में महाकाल का पूजन करेंगे और उसके बाद श्री महाकाल लोक का निरीक्षण कर नंदी द्वार से लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री लोकार्पण के बाद मां शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड पर करीब 1 लाख से अधीक संख्या में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे.


वीडियो देखें: अद्भुत है महाकाल कॉरिडोर! आप भी करें दर्शन


लोकार्पण से पहले रंगारंग कार्यक्रम
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दीपावली के 13 दिनों पहले से ही रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. गुरुवार से हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके बाद शुक्रवार शाम को 1500 दीप जलाए गए और रामलीला का आयोजन किया गया. मां शिप्रा के राम घाट पर महाआरती के साथ कलाकरों ने कालबेलिया नृत्य व लालटेन उत्सव प्रस्तुति दी. इसके साथ ही शास्त्री नगर ग्राउंड में भगवान शिव पर आधारित लेजर शो व लाइट एंड साउंड महाकाल गाथा महानाट्य आयोजन किया गया.


Mahakal Lok Cultural Fest: महाकाल की नगरी में शुरू हुआ उत्सव, देखें नाइट इंवेंट का मनमोहक वीडियो


अब 8 अक्टूबर से 11 अक्टूम्बर तक होने वाले आयोजन


8 अक्टूबर शनिवार
शास्त्री नगर ग्राउंड पर श्री कृष्ण प्रणोत महाकाल स्तुति गायन व महाकाल गाथा प्रस्तुति होगी तो वहिं माँ शिप्रा नदी घाट पर महाआरती, 1500दीपो से रोशन घाट के साथ ही सुंदर कांड पाठ, आवन ढोल नागदान आरती होगी.


ये भी पढ़ें: महाकाल लोक की अद्भुत म्यूरल स्टोन वॉल! जानिये खासियत और निर्माण की पूरी कहानी


9 अक्टूबर रविवार
मां शिप्रा नदी के घाट पर महाआरती, 1500दीपो को रोशन करने के साथ महाकाली व शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा तो वहिं शास्त्री नगर ग्राउंड में शिव-गणेश स्तुति व महाकाल गाथा महानाट्य होगा.


10 अक्टूबर सोमवार
मां शिप्रा नदी के घाट पर महाआरती, 1500 दीपों को रोशन करने के साथ फूलों की होली व फाग उत्सव मनाया जाएगा तो वहिं दशहरा मैदान ग्राउंड में प्रसिद्ध गायक कलाकार सोनू निगम प्रस्तुति देंगे व महादेव लेजर शो दिखाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण, ऐसा होगा कार्यक्रम


11 अक्टूबर मंगलवार
आकहरी दिन मां शिप्रा नदी के घाट पर महाआरती, 1500दीपो को रोशन करने के साथ ही घाट पर महाकाल लोक उत्सव लाइव स्क्रीनिग होगी. शाम 6 बजे प्रधाममंत्री मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंग और उसके बाद कार्तिक मेला ग्राउंड में जनसभा आयोजित कैलाश खेर की संगीत मई प्रस्तुति होगी.