राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूम्बर को शाम 5:30 बजे श्री महाकालेश्वर के दर्शन व श्री महाकाल लोक के पहले चरण के 351 करोड़ रुपये की राशि से पूरे हुए कार्यों का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस व प्रदेश की 12 बीडीएस टीमें (बम डिस्पोजल एस्कार्ट)  विशेष चेकिंग अभियान महाकाल मंदिर क्षेत्र, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन व तमाम मुख्य क्षेत्रों में चला रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kaal Bhairav ​​Temple: ऐसा मंदिर जहां भगवान पीते हैं शराब, वैज्ञानिक भी मानते हैं चमत्कार, जानिए रहस्य


थाना प्रभारी महाकाल मुनेंद्र गौतम ने बताया कि सिर्फ महाकाल क्षेत्र में अब तक 2500 से अधिक मकानों, दुकानों, होटल व्यवसायी, किराएदारों व महाकाल मंदिर के आस-पास रहने वाले 25,000 से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है.  जिसने जानकारी नहीं दी उन 12 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है. क्षेत्र में ही नहीं जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में ये कार्रवाई जारी है. वहीं बीडीएस डॉग व बम स्क्वाड के 12 टीमें उज्जैन में मौजूद है. जो लगातार चेकिंग कर रही है.


डॉग व बम स्क्वाड का भी चेकिंग अभियान जारी
बीडीएस प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह चंद्रावत ने कहा कि ये अभियान लगातार 11 व 12 अक्टूबर को जारी रहेगा. कुल 12 टीमें उज्जैन पहुंची है. प्रदेश भर की बीडीएस जो हेलिपैड, कार्तिक मेला ग्राउंड, बस स्टॉप, रेलवे स्टॉप, महाकाल मंदिर, महाकाल लोक व अन्य तामम जगहों पर खास कर रुट पर चेकिंग अभियान चला रही है.


9 अक्टूबर से तमाम ड्रोन, निजी कैमरा यूनिट प्रतिबंध
जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 अक्टूबर से एसपीजी पूरे क्षेत्र को अपने कंट्रोल में ले लेगी. तमाम निजी कैमरा यूनिट, ड्रोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सुरक्षा इंताजाम व प्रोटोकॉल के चलते प्रतिबंध कर दिए जाएंगे. इसलिए साथ ही सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों के कैमरा यूनिट, ड्रोन को परमिशन रहेगी.