Funny Jokes: यदि हम दिन की शरुआत हंसते हुए करते हैं तो पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं. हमेशा हंसते रहने से हम स्वस्थ रहते हैं और मानसिक तनाव से ग्रसित होने से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज कुछ न कुच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है, कुछ देर बाद
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं
पति- क्यों.?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं.
पति बेहोश.


2. डॉक्टर ने आदमी से पुछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा, क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास
साल से मेरा ही खून तो पी रही है.


3. पत्नी- डॉक्टर साहब, मेरे पती को रात मे बडबडाने की आदत है,
कोई उपाय बताये?
डॉक्टर- आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दिया करें..


4. इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे.
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
संता- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.


5. मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है- भगवान
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति, मम्मी बोलती है कि,
बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर..
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की भक्ति में तो मन लगाता हुं,
पर भगवान नहीं मान रहे. 


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)