viral jokes: खुशहाल जीवन जीने के लिए हंसना जरूरी होता है. विशेषज्ञों की माने तो हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. लेकिन हम आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना भूल गए हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. टीचर- math का फुल फार्म बताओं?
छात्र- मेरी आत्मा तुम्हें हमेशा सताएगी.
टीचर- अभी तक सोच में पड़ा है,
कि लड़के ने बद्दुआ दी है
कि फुल फार्म बताया था.


2. मुर्गा मुर्गी से - आई लव यू जान
मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर 
सकता हूं.
मुर्गी- रियली
मुर्गा- हां
मुर्गी- चलो फिर आज 
अंडा तुम दे दो.


 


3. नई नवेली दुल्हन से 
सास- बहु मुझे जल्दी पोता चाहिए.
बहु- पहले बोलना चाहिए था ना,
साथ लेकर आती.


 


4. डॉक्टर ने मरीज को रोज
10 किलोमीटर पैदल चलने को कहा
1 साल बाद मरीज डॉक्टर को फोन 
किया, युक्रेन पहुंच गया हूं,
वहीं रुक जाऊं या रूस निकल जाऊं.


 


 


5. टीचर- 'बच्चे अंधेरे में हों तो गलती हो 
सकती है'
इसका उल्टा वाक्य बनाओ
सिंटू- अंधेरे में गलती हो तो बच्चे हो सकते हैं
टीचर ने उस दिन से सन्यास ले लिया.


 


आज का व्यंगात्मक ज्ञान- जब मेकअप सस्ता था तो दुल्हने विदाई के वक्त दहाड़े मार-मार कर रोती थी. आजकल हल्का सा, ऊं, ऊं कर के काम चला लेती हैं.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)