Accident In Sagar: सागर में दो बड़े हादसे, कार-ट्रक में सीधी भिडंत; कंटेनर ने दो सगे भाइयों को रौंदा
Major Accidents In Sagar: मध्य प्रदेश के सागर में दो बड़े हादसे सामने आए हैं. पहले हादसे में एक कार और ट्रक की सीधी भिडंत हो गई. इसमें 5 लोग घायल हुए है. वहीं दूसरे हादसे में एक कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंद दिया.
Major Accidents In Sagar: सागर। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को दो बड़े हादसे हो गए हैं. इसमें दो लोगों की जान चली गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही हादसों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला हादसा सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा रोड पर हुआ है. जहां, एक कार और ट्रक की सीधी भिडंत हो गई. वहीं दूसरा हादसा राहतगढ़ थानाक्षेत्र में हुई है. जहां एक कंटेनर ने दो भाइयों को रौंद दिया.
पहला हादसा
सागर-गढ़ाकोटा रोड पर रविवार सुबह ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार 5 व्यक्तियों को चोंटे आई हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुण्डलपुर जाते समय सुबह दुर्घटना का शिकार हो गया. जैन परिवार अपनी आईटेन कार से कुण्डलपुर जा रहा था. तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई.
Raisen News: जोर लगाकर हईसा..! स्कूल बैन को बच्चों से लगवाया धक्का, वीडियो हुआ वायरल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में जा घुसा. वहीं ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार जैन परिवार के 5 पुरुष महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो एवं मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने तत्काल ही क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला. ड्राइवर को निकालने के लिए कटर की मदद ली गई.
दूसरा हादसा
दूसरा हादसा राहतगढ़ थानाक्षेत्र में हुआ है. यहां राहतगढ़-सागर मार्ग पर चौकी गांव के मंदिर के पास बाइक सवार दो युवक कंटेनर के पहिए के नीचे आ गए. हेलमेट लगाए होने से दोनों के सिर कुचलने से बच गए, लेकिन जान नहीं बच पाई. मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर कंटेनर जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: जब हो गई थी सीएम शिवराज की जोरदार पिटाई..! जन्मदिन पर जानें अनसुनी कहानी
पुलिस के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 19एमडब्ल्यू 9843 से युवक राहतगढ़ तरफ से सागर की ओर जा रहे थे. बाइक के आगे कंटेनर क्रमांक एमपी 34 एच 6677 चल रहा था. तभी एक कार ने ओवरटेक किया, जिससे बाइक सवार लड़खड़ाकर कंटेनर की चपेट में आ गए और कंटेनर युवकों के ऊपर से निकल गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.