GST Raid in UP: लखनऊ से आई जीएसटी की टीम ने हमीरपुर के सुमेरपुर में स्थित जूही और रिमझिम स्टील कंपनी पर छापा मारा. बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्रियों के अंदर जांच जारी है, और वर्कर्स को प्रवेश से रोका गया है.
Trending Photos
GST Raid in UP: भरुआ सुमेरपुर स्थित जूही और रिमझिम स्टील कंपनीयों में बुधवार की रात लखनऊ से आई जीएसटी की डीजीजीआई टीम की छापेमारी ने हलचल मचा दी. दस गाड़ियों के साथ आई टीम ने रात 11 बजे से जांच शुरू की. रात की शिफ्ट में फैक्ट्रियों में काम चलता रहा, लेकिन सुबह की शिफ्ट में पहुंचे वर्कर्स को गेट पर रोक दिया गया.
जीएसटी टीम द्वारा फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर कर चोरी की जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्रियां कानपुर के योगेश अग्रवाल की हैं. फैक्ट्रियों के टर्नओवर और वित्तीय लेनदेन की गहन पड़ताल की जा रही है.
गुरुवार को भी छानबीन जारी रही. हालांकि टीम ने अब तक जांच के नतीजों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. छापेमारी के पूरा होने का समय भी तय नहीं है. इस कार्रवाई के कारण दोनों फैक्ट्रियों के वर्कर्स गेट पर जमा रहे. जीएसटी की यह बड़ी कार्रवाई कर चोरी के मामलों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.