भोपालः मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश में कई राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों इधर से उधर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से देर शाम इन अधिकारियों के कई नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर 
सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात अर्चना सोलंकी को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. इसी तरह उज्जैन के अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान  सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव की जिम्मेदारी दी गई है. 



मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष कुमार टैगोर उज्जैन जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है. खरगोन जिले की अपर कलेक्टर भुरला सिंह सोलंकी को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है. ग्वालियर के अपर कलेक्टर रिकेश कुमार वैश्य मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है. अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ मिलिंद कुमार को भी सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है. 


बदले गए कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर 
वहीं कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर भी बदले गए हैं. सतना जिले की डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा को कटनी जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. शहडोल जिले की डिप्टी कलेक्टर प्रियांशी भंवर अलीराजपुर जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. शिरौली जैन को रतलाम से खरगोन जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. सुरेश जाधव को अशोकनगर से सतना की जिम्मेदारी दी गई है. वंदना राजपूत निवाड़ी से हटाकर से गुना जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. 



इसी तरह ज्योति परस्ते को झाबुआ जिले ट्रांसफर कर शहडोल जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. सुरेश गुप्ता को पन्ना से सतना जिले की जिम्मेदारी दी गई है. खंडवा के संयुक्त कलेक्टर प्रमोद कुमार पांडे को रीवा जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. बड़वानी के संयुक्त कलेक्टर सुमेर सिंह खरगोन का अपर कलेक्टर बनाया गया है. स्यामन्द्र जायसवाल को इसी तरह हरदा से बैतूल का अपर कलेक्टर बनाया गया है. 



अंकिता जैन डिप्टी कलेक्टर गुना से डिप्टी कलेक्टर निवाड़ी बनाई गई है. मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव इक्षित गढ़पाले  को ग्वालियर का अपर कलेक्टर बनाया गया है. ग्वालियर के संयुक्त कलेक्टर हरि बल्लभ शर्मा ग्वालियर में ही अपर कलेक्टर बनाया गया है. बैतूल के संयुक्त कलेक्टर चिरौंजी लाल को अलीराजपुर जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है.


ये भी पढ़ेंः UPSC-2020 रिजल्टः  भोपाल की जागृति ने किया कमाल, देशभर में दूसरी रैंक, महिलाओं की पोजिशन में पहला स्थान


WATCH LIVE TV