दमोह: दमोह में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमे 20 लोग घायल हो गए, इनमें पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ये सड़क हादसा दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर अभाना के पास हुआ. जिसमें एक पिकअप वाहन को मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 घंटे से जारी छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन, CM बोले- हम राहुल के बिल्कुल करीब


जानकारी के मुताबिक सागर जिले के कजरा गांव के रहने वाले अहिरवाल परिवार के लोग अपने बच्चे के मुंडन संस्कार को कराने प्रसिद्ध तीर्थ बांदकपुर आये थे और देर रात पिकअप वाहन में सवार होकर गांव वापस जा रहे थे. तभी अभाना के पास एक मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और पिकअप वाहन पलट गया.ॉ


22 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस तरह अंजाम देते थे गुनाह


25 लोग हुए घायल
इस पिकअप वाहन में 25 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला असपताल लाया गया. जहां 20 घायलों को इलाज के लिए रखा गया है, जिनमें पांच गंभीर घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.