22 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस तरह अंजाम देते थे गुनाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1218977

22 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस तरह अंजाम देते थे गुनाह

500 रुपये के लालच में बैंक खाता खुलवाकर हेराफेरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को स्टेट साइबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजू प्रसाद/इन्दौर: ऑनलाइन खाते से 22 लाख रुपये की हेराफेरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को स्टेट साइबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पांच सौ रुपये का लालच देकर लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनका उपयोग करता था. 

करीब 22 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये
दरअसल पीथमपुर फोर्स मोटर से सेवानिवृत्त हुए शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके एचडीएफसी बैंक खाते से एक अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर करीब 22 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे. मामले में शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आरोपी ने लालच में आकर किया था ये काम 
बता दें कि मामले में संदिग्ध बैंक खाते और मोबाइल नंबर के नाम व पते की जांच के लिए टीम जबलपुर भेजी गई है. इस पर संदिग्ध यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक जबलपुर के कटरा मोहल्ला पाटन निवासी आरोपी वीरेंद्र ठाकुर से पूछताछ की गई. लालच में उसने बैंक खाता खुलवाकर आरोपी ऋषभ जैन निवासी पाटन जबलपुर को दे दिया था. इस पर पुलिस टीम ने ऋषभ को पकड़कर पूछताछ की तो उसने लालच में यह काम किया था. फिलहाल इंदौर साइबर पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है, इस पूरे मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Trending news