Madhya Pradesh News: देश दुनिया में जेम किस्म के उज्जवल हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. यहां की धरा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना देती है. कुछ ऐसा ही आज फिर देखने को मिला. एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई. मजदूर को चमचमाता हुआ जेम क्वालिटी का हीरा मिला, जिसे लेकर मजदूर परिवार हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी. राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की खदान भी लगाया करता था. मजदूर ने बताया कि वह करीब 10 साल से हीरे की खदान में किस्मत आजमा रहा था. उसे यकीन था कि एक न एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा. 


ये भी पढ़ें- पुलिस थाना या अनाज गोदाम, दो महीने से चल रही थी मेहनत, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान


करीब 80 लाख रुपये है हीरे की कीमत
अब राजू गोंड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला है. इसे देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गईं, जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा. जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला. मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा. अच्छी शिक्षा देगा. इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मदद होगी. पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर को बधाई देते हुए कहा कि प्रसन्नता की बात है कि श्रमिक राजू को 80 लाख से अधिक कीमत का हीरा मिला है. आगामी नीलामी में इसे रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें- उज्जैन में हथौड़े से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, फिर खुद का किया ये हाल, जानें पूरा मामला


जून में चमकी थी किसान की किस्मत
इससे पहले पन्ना में ही किसान को 6.65 कैरेट का हीरा मिला था. हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही थी. किसान देशराज आदिवासी गौरेया ककररहटी गांव के निवासी है. वह पटी में रहकर अपनी पत्नी के साथ हीरा मिलने से करीब चार-पांच महीने पहले से खदान खोदकर हीरे की खोज कर रहा था. हीरा कार्यालय में जमा करा दिया था. जिसे नीलामी में रखा गया. जून में ही एक मजदूर को 1.35 कैरेट का हीरा मिला था.  


पन्ना से पियूष शुक्ला की रिपोर्ट