Funny Jokes in Hindi: यदि हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. साथ ही हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.  ऐसे में हमें हर रोज हंसने की आदत डालनी चाहिए. हंसी एक ऐसी चीज है, जो बेवजह आ ही नहीं सकती. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने के सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. संता ज्योतिष के पास जाकर बोला- पंडिजी ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है.


2. गर्लफ्रेंड- हम कहां जा रहे हैं?
बॉयफ्रेंड- लॉन्ग ड्राइव पर
गर्लफ्रेंड- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
बॉयफ्रेंड- मुझे भी अभी-अभी पता चला जब गाड़ी का ब्रेक फेल हो गए..


3. रिंकी - रिक्शावाले भैया,  स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम सिर्फ बीस रुपये.
रिंकी (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से!
रिंकी  (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन!
रिक्शावाला-  मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए!


4. पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार? रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और ट्रेन चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए.
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं. तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा.



5. संता- औरत जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
संता- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या?
आदमी लेकिन वो तो आपकी बेटी है.
औरत तो फिर तेरे को क्या?


6. एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया, पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
साइंस- 39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी- ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक.
पत्नी- अरे आप सुनो तो.
आदमी- तू चुप बैठ.
तेरे लाड़- प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क्स लाता है.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए.
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे.
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले..
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.
फिर भयानक सन्नाटा....


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)