मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में रविवार को स्थानीय संजय गांधी उद्यान में हास्य योग शिविर लगाया गया. इसमें मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया समेत कई लोग सम्मिलित हुए. सभी ने जम कर ठहाके लगाए और हास्य से होने वाले फायदों के बारे में बात की. लेकिन इस बीच कलेक्टर की चप्पल चोरी हो गई , जो काफी चर्चा का विषय बनी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाद के लिए लगी लंबी कतार ने ली बुजुर्ग की जान, घंटों से भूखा-प्यासा था किसान


कलेक्टर नाराज नहीं हुए
मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह की चप्पल ही चोरी होने की वजह से कलेक्टर को बिना चप्पल नंगे पैर ही मैदान में घूमना पड़ा, लेकिन हास्य शिविर में सम्मिलित होने आए कलेक्टर इस पर भी नाराज नहीं हुए. वो आयोजकों से हास्य विनोद करते हुए दिखाई दिए.


बाद में मिली चप्पल
जब कलेक्टर नंगे पैर अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे. उसी समय 1 जोड़ी चप्पल लेकर आयोजक समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि कलेक्टर साहब की चप्पल कोई गलती से पहन गया था, जो बाद में उन्हें लौटाई गई


कई तरह के हास्य योग सिखाए
बता दें कि ऊँ की ध्वनि के साथ शुरू हुए हास्य शिविर में कई प्रकार के हास्य योग सिखाएं गए. इसमें सुबह मिलन हंसी, हस्त मिलन, आरग्युमेंट हंसी, कॉबिनेशन हंसी, बचपन-जवानी-बुढ़ापा हंसी, मिल्क शेक हंसी, जनरेटर हंसी, फ्लाईंग हंसी, मुख फ्रेश हंसी, गुब्बारा हंसी, पती-पत्नी हंसी, मक्खन हंसी, मिर्च हंसी, शाबासी हंसी आदि योग हंसी करवाई और उसके फायदे सभी को बताया.