मनीष पुरोहित/मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भी जोरदार बारिश हो रही है. लगातार बारिश से मंदसौर की शिवना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिससे लोगों को पिछले साल आई बाढ़ की याद आने लगी है. पिछले 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश होने की वजह से शिवना नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि शिवना के किनारे बने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शंकर की मूर्ति का प्राकृतिक अभिषेक हो गया. यानि नदी का पानी मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर चुका है और आठों मुख जलमग्न है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन अलर्ट 
शिवना नदी के किनारे के स्ट्रक्चर भी पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं. कई छोटे मंदिर और कुछ बिल्डिंग के हिस्से भी जलमग्न है. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. डीएम गौतम सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं और बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सभी पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. 


कुछ गांवों तक भी पहुंचा नदी का पानी 
इसके अलावा शिवना नदी के किनारे से लगे कुछ गांवों तक भी नदी का पानी पहुंच रहा है. ग्राम अलावदा खेड़ी के कुछ घरों तक पानी पहुंचने के बाद यहां रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने की समझाइश दी गई हैं. वही स्पेशल फोर्स की टीम भी नदी के किनारों पर तैनात कर दी गई है. आपात स्थिति से निपटने के पर्याप्त इंतजाम होने का प्रशासन दावा कर रहा है.  हालांकि अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. बारिश का यह दौर नहीं रुकता है तो आगे स्थिति और विकट भी हो सकती है. 


गांधी सागर बांध के गेट भी खुले 
उधर चंबल नदी में लगातार उफान के चलते मध्यप्रदेश राजस्थान की सीमा पर बने गांधी सागर बांध के भी तीन स्लूज गेट भी खोले गए हैं. गांधी सागर बांध में चंबल नदी के जरिए 368231 क्यूसेक पानी आ रहा है जबकि तीन स्लुज गेट के जरिए 18760 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे भी मंदसौर में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. 


मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है. बता दें कि पिछले साल भी तेज बारिश के बाद मंदसौर में बाढ़ गई थी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जबकि इस बार भी लगातार बारिश से लोगों में परेशानी है. बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है. जबकि आज भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. 


ये भी पढ़ेंः MP रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से मिलेगी यह खास सुविधा, जानिए