नई दिल्ली: पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वाले इंसान जीवन में काफी तरक्की करते हैं. पुष्य नक्षत्र में जन्मे लोग बचपन में संघर्ष और मेहनत के बल पर बेहद कम उम्र में ही जीवन में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. पु्ष्य नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति का मन चंचल होता है. उन्हें घूमना-फिरना काफी पसंद होता है. आर्थिक मामलों में ये लोग काफी सोच-समझकर पैसे खर्च करते हैं. लेकिन किसी को मदद चाहिए होती है तो यह तुरंत हाजिर होते हैं.
महिलाएं
इस नक्षत्र में जन्मी महिलाएं बेहद शर्मीली और धीमी आवाज में बातचीत करने वाली हैं. शादीशुदा जीवन में ऐसी महिलाओं को पति के संदेह का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इनकी शादीशुदा जिंगदी काफी बेहदतर और अच्छी होती है.
करियर
इस नक्षत्र में जन्म लोने वाले लोगों को मान-सम्मान मिलता है. यह अच्छे लेखक, कवि, मंत्री, तकनीकी, साहित्यकार, दार्शनिक, सरकारी अफसर वाले पेशे में सफल हो सकते हैं. इस नक्षत्र में जन्मे लोग अपनी मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
हेल्थ
इस नक्षत्र के लोगों में आलस्य को दूर करने की जरूरत है. वहीं महिलाओं को 20 साल की उम्र तक कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकी हैं. इन्हें त्वचा से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या रह सकती हैं.
उपाय
पुष्य नक्षत्र में भगवान गणेष, भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की पूजा करें. इस दिन शनिदेव की पूजा करें. क्योंकि पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि को माना जाता है. गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने पर देवगुरु बृहस्पति की पूजा करें. गुरु पुष्य योग में जरूररतमंद लोगों को दान करें. पुष्य नक्षत्र में मां लक्ष्मी की पूजा करें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.