आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी पानी का संकट छाया रहेगा. बता दें कि मनुआभान टेकरी की पाइपलाइन में लीकेज सुधार (मेंटनेंस) का काम किया जा रहा है. जिसके चलते 70 से अधिक इलाके में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इन इलाकों में पानी की सप्लाई शनिवार की सुबह 6 बजे से की गई है और रविवार को भी इन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन क्षेत्रों में नहीं होगा पानी सप्लाई-


मनुआभान टेकरी की पाइपलाइन के मेंटनेंस के चलते हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गौंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कालोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लाम्बाखेड़ा, शारदा नगर, शांतिनगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर में असर होगा.


पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिवनगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी, पन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्ल्यू मून कॉलोनी प्रभावित रहेंगे.


प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीतनगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन, बिहारी कालोनी, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी में भी पानी सप्लाई नहीं होगा. बता दें कि इन इलाकों में कल भी पानी नहीं पहुंचा था.


बता दें कि मनुआभार टेकरी में स्वच्छ जलप्रदाय करने वाली ग्रेविटी और फीडर पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से मेंटेनेंस काम चल रहा हैं, जिसके चलते शनिवार और रविवार को शट डाउन लिया गया है.


ये भी पढ़ेंः Damoh News: गाय ने खाया बम तो फटा जबड़ा, पुलिस ने शिकारी को पकड़ा