दिवाली की रात MP में कई जगहों पर उठी लपटें, भोपाल-इंदौर में 40 जगहों पर लगी आग, लोगों में फैली दहशत
MP news-दिवाली की रात मध्यप्रदेश में कई जगहों पर आग की लपटे उठीं. कहीं दुकान, कहीं मकान तो कहीं वाहनों में आग लगी. दिवाली के मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गई थीं, जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
Madhya pradesh news-दिवाली की रात में मध्यप्रदेश में कई जगहों पर आग जली. इंदौर और भोपाल में 40 जगहों पर आग लगने की घटना हुई, भोपाल में लालघाटी और रातीबड़ इलाके में दो मकान, 10 नंबर मार्केट और इतवारा में दो दुकानें जल गईं.
वहीं इंदौर में होटल, टेंट हाऊस और लकड़ी के पीठे आग की चपेट में आ गए. राजवाड़ा क्षेत्र में एक कार में आग लग गई, तो वहीं बजरंग नगर इलाके में शरारती तत्वों ने जेसीबी मशीन में आग लग गई.
भोपाल में कई जगहों पर आग
भोपाल के नेहरूनगर, द्वारकानगर, शाकिब नगर समेत कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुईं, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट और पटाखों की चिंगारी सामने आया है. चूंकी दिवाली को लेकर फायर अमला अलर्ट मोड पर था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
शाहजहानाबाद में ईदगाह हिल्स में की मल्टियों में देर रात आगजनी का मामला सामने आया. मल्टी में खड़ी गाड़ियों में आग लगने का वीडियो आया सामने है, आग लगने से 3-4 गाड़ियों में आग लग गई. आग की लपटों को देख मल्टी में रहने वाले लोगों ने बुझाई और थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी.
इंदौर में लगी आग
इंदौर में रातभर दमकल की गाड़ियां दौड़ती रहीं, रात में अम्मार नगर में बादशाह मंडपम टेंट हाउस में आग लग गई सूचना पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. सुबह जीएनटी मार्केट में लकड़ी पीठे में आग लग गई. यहां एक घंटे में ही दमकल की गाड़ियों ने काबू कर लिया. वहीं देर रात सड़क किनारे खड़ी जेसीबी में आग लग गई, सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, पुलिस का कहना है कि आग शरारती तत्वों द्वारा लगाए जाने का अनुमान है. इसके अलावा गुरुद्वारा चौराहे पर एक कार में अचानक आग लग गई, आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
इन जिलों में भी लगी आग
राजगढ़ जिले की कुरावर में अज्ञात कारणों के चलते लगी में 3 कपड़ों की दुकानें जलकर खाक हो गई, यहां लाखों के सामान का नुकसान हुआ. नर्मदापुरम के पुराना गल्ला बाजार में भी अज्ञात कारणों के चलते किराना दुकान में आग लग गई. उमरिया जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में अचानक आग लगी जहां मकान में रखा लाखों का सामान जल गया. वहीं भिंड में रात में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.