Mauganj News: मध्य प्रदेश सरकार ने अपने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मऊगंज के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ओहरी को गिरफ्तार किया, जो कि जमीन बटवारे के मामले में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. पहले ही 10 हजार रुपये ले चुके ओहरी को शिकायतकर्ता की शिकायत पर ट्रैप किया गया. इस घटना के बाद सीएम मोहन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पुष्टि की और सभी सरकारी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tarkash Special: इंदौर मामले के बाद फिर उठ रहे सवाल, आखिर कब तक इज्जत होगी तार-तार?


इंदौर में आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर महिला मित्रों से गैंगरेप, आरोपियों को पुलिस रिमांड, जानें मामला


भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: सीएम मोहन
सोशल मीटिंग प्लेटफॉर्म पर एक्स ट्वीट करके सीएम मोहन ने लिखा, "मध्य प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर, जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है. नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें. मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है."



 


मऊगंज के अपर कलेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बता दें कि मऊगंज के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को लोकायुक्त ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर ने जमीन बंटवारे के मामले में कार्यवाही करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. इसमें से 10 हजार रुपये पहले ही ले लिए गए थे. लोकायुक्त की टीम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्रवाई की और 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए कलेक्टर को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई लोकायुक्त रीवा की ओर से की गई.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!