Indore News: इंदौर के जाम गेट में ट्रेनी आर्मी अधिकारियों के साथ लूट और उनकी महिला मित्रों से गैंग रेप के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वही, फरार चार आरोपियों की तलाश जारी है.
Trending Photos
Mhow Jam Gate Case: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 2 ट्रेनी आर्मी अफसरों से लूट और उनकी महिला मित्रों से गैंग रेप के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. महू के जाम गेट में इस वारदात को अंजाम देने के वाले 6 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों आरोपियों को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. वही, बाकी के फरार चार आरोपियों की तलाश जारी है.
जानें मामला
मंगलवार देर रात आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी अपनी दो महिला मित्रों के साथ जामगेट इलाके में घूम रहे थे. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए 6 आरोपियों ने पहले चारों को बंधक बनाकर पीटा. उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दो को बंधक बनाकर दो लोगों को 10 लाख रुपए लाने के लिए भेजा. इस दौरान महिला मित्रों के साथ गैंग रेप की बात भी सामने आई है. जैसे ही दोनों ट्रनी अधिकारी बाहर आए तो अपने कमांडेंट को पूरी घटना के बारे में बताया.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद दोनों आर्मी अफसरों और महिला मित्रों का मेडिकल कराया गया.
2 आरोपी की गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सभी 6 आरोपियों की पहचान कर ली है. इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भी भेजा गया है. वहीं, चार आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस की 5 जांच टीमें इस मामले में हर एंगल से छानबीन कर रही हैं. माना जा रहा है कि पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते है.
MP PCC चीफ ने बोला हमला
इस केस को लेकर MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- 'जब कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म पर आपकी आंखें नम होती है तो अपने देश और प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की इस दुष्कर्म की घटना पर आपकी छाती क्यों नहीं छीलती मुख्यमंत्री जी ? अगर ये जंगलराज नहीं तो और क्या है ?'
पुलिस बदल रही बयान
बता दें कि इस मामले में गैंगरेप को लेकर पुलिस लगातार बयान बदल रही है. पहले आर्मी ऑफिसर ने महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने भी गैंग रेप की पुष्टि की. DIG निमिष अग्रवाल ने भी गैंग रेप की पुष्टि की लेकिन बाद में एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी ने बयान दिया कि पीड़िता ने होश में आने पर गैंग रेप की बात को नकार दिया है. इसलिए अब पूरा मामला जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.
इनपुट- इंदौर से शिव मोहन शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
ये भी पढ़ें- MP के इस किले में छिपा है सोने का खजाना! बेजान दीवारें करती हैं रक्षा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!