आकाश द्विवेदी/भोपाल: जो छात्र हिंदी मीडियम से पढ़े हैं और डॉक्टर बनना चाहते हैं, उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने रास्ते और भी आसान कर दिए हैं. हिंदी दिवस के दिन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. अब मेडिकल एजुकेशन के छात्रों के लिए हिंदी में सिलेबस तैयार किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेडिकल एजुकेसन का सिलेबस हिंदी को हिंदी में तैयार करने की तैयारी चल रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी में सिलेबस के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें-MP:उच्च शिक्षा विभाग का अहम फैसला- कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी रामचरित मानस, कांग्रेस ने कसा तंज


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन के सिलेबस में भी बड़ा बदलाव किया है. अब छात्रों को बाकी विषयों के साथ रामचरित्र मानस भी पढ़ाया जाएगा. प्रदेशभर के कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ही बीए, बीकॉम, बीएससी समेत सभी ग्रेजुएशन के कोर्स में रामचरित्रमानस सब्जेक्ट को शामिल किया गया है. कला, साहित्य, गणित,साइंस समेत अलग-अलग संकाय में रामचरित्र मानस को भी जोड़ा गया है. हालांकि यह एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होगा.


Watch LIVE TV-