Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन के सिलेबस में रामचरित्र मानस को जोड़ दिया गया है.अब छाक्षों को बाकी विषयों के साथ रामचरित्र मानस भी पढ़ाया जाएगा. प्रदेशभर के कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ही बीए, बीकॉम, बीएससी समेत सभी ग्रेजुएशन के कोर्स में रामचरित्रमानस सब्जेक्ट को शामिल किया गया है. कला, साहित्य, गणित,साइंस समेत अलग-अलग संकाय में रामचरित्र मानस को भी जोड़ा गया है. हालांकि यह एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होगा.
युवा पीढ़ी के लिए लिया गया फैसला
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि रामचरित्र मानस सब्जेक्ट पढ़ाने का फैसला इसी सत्र से लागू किया जा रहा है. हमारी युवा पीढ़ी रामचरित्र मानस को पढे़गी तो मर्यादा पुरुष राम को जानेगी और अच्छे समाज का निर्माण होगा.
पूर्व की सरकारों ने नहीं उठाए कदम
मोहन यादव ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, उनके बारे में युवा पीढ़ी जाने यह बेहद जरूरी है. लेकिन पूर्व सरकारों ने रामचरित्र का ज्ञान युवा पीढ़ी को कराने पर ध्यान नहीं दिया. मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक वर्ग विशेष की राजनीति करती है.कांग्रेस एक वर्ग को खुश करने और साधने में जुटी रहती है.
कांग्रेस ने जताया एतराज
रामचरित्र मानस पढ़ाने पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. पूर्व संस्कृति मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि रामचरित्र मानस के जरिए बीजेपी सियासी फायदा लेना चाहती है. कॉलेजों में सभी धर्म के स्टूडेंट होते हैं, इस तरीके से रामचरित्र मानस पढ़ाना सही नहीं है.उन्होंने कहा कि रामचरित प्रत्येक हिंदू के चरित्र में समाया हुआ है. इस को पढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
Watch LIVE TV-