Long Ke Totke: हिंदू धर्म में किसी मांगलिक अथवा धार्मिक पूजा पाठ में लौंग का बहुत महत्व हैं. टोने-टोटके के लिए लौंग को वरदान माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो तुंरत असर दिखाते हैं. यदि आप भी अपनी किस्मत बदलना चाह रहे हैं और आपका सपना है कि आप अपने करियर में खूब तरक्की करें तो आप लौंग के इस उपाय को आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं लौंग के इस चमत्कारी उपाय से किस्मत बदलने के टोटके...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
यदि आपके घर में बार-बार कलह की स्थति उत्पन्न होती है तो आप रविवार के दिन 5 लौंग और 3 बड़ी इलायची ले. इसे पूजा वाले घर में कपूर के साथ जलाएं. इसके बाद इसे घर के चारों तरफ दिखाएं. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है. 


कार्यों में सफलता के लिए
यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ और उसमें सफलता नहीं मिल रही है, तो मंगलवार के दिन चमेली के तेल में एक लौंग का जोड़ा डालकर दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से आपके कार्यों में आ रही संकट दूर हो जाएगी और आपको उस कार्य में सफलता मिलने लगेगी.


धन में तरक्की के लिए
यदि आप पर कर्जों का बोझ बढ़ गया है, जिसके चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो शुक्रवार के दिन 5 लौंग और 5 कौड़ियां लेकर इसे लाल कपड़े में बाधकर तिजोरी में या पैसा रखने वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से आपके धन के आवक में वृद्धि हो जाएगी. 


अटके धन की प्राप्ति के लिए
यदि आपका पैसा कहीं पर फंस गया है और आपको लग रहा है कि आपका पैसा डूब जाएगा, तो अमावस्या या पूर्णिमा की रात में 21 लौंग जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें. इससे आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो जाएगा.


राहु-केतु के प्रभाव को दूर करने के लिए
यदि आप पर राहु या केतु का प्रभाव है, जिसके वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो शनिवार के दिन 21 साबुत लौंग यानी फूल वाले लौंग का दान करें. इस उपाय को 11 शनिवार करने से आपके कुंडली से राहु का दोष खत्म हो जाता है. साथ ही आपके धन-दौलत में तरक्की होने लगेगी.


ये भी पढ़ेंः Shiv Puran Upay: अपनाएं शिवपुराण के ये चमत्कारी उपाय, भगवान शिव की कृपा से नहीं टलेगा कोई काम


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टी नहीं करता है.)