राम की राह पर कमलनाथ! एक और वादे के साथ शिवराज सरकार पर लगाए ये आरोप
Mission MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले कमलनाथ (Kamalnath) रोल में आ गए हैं. वो पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट पर रोजाना एक वादा कर रहे हैं. अब उन्होंने राम वन गमन पथ (ram van gaman path) का सहारा लेते हुए शिवराज सरकार (shivraj sarkar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Mission MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) किए करीबन एक साल का समय है. इससे पहले भाजपा ( MP BJP) और कांग्रेस (MP Congress) दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. कमलनाथ (Kamalnath) इन दिनों रोजाना एक वादा सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इसमें वो सभी वर्गों को साधने की कोशिश कर रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार समेत प्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj sarkar) को निशाने पर ले रहे हैं. अब कमलनाथ ने राम (ram van gaman path) का सहारा लेकर शिवराज पर निशाना साधा है.
राम वन गमन पथ को लेकर किया ऐलान
कमलनाथ ने अपने ट्वीट के क्रम में एक और ट्वीट किया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है 'शिवराज सरकार द्वारा बंद किये गये राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू किया. राम वन गमन पथ का निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण किया जायेगा.'
पिछले कुछ दिनों से लगातार कर रहे हैं वादे
2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी में कमलनाथ अपने 2018 में किए वादों को दोहराते हुए पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जिन वादों पर वो सरकार में आए थे जनता एक बार फिर उन्हें उन्हीं वादों पर ताज देगी. हालांकि, बीजेपी ने इसपर तगड़ा तंज कस रही है.
VIDEO: नशे में बड़वानी के आरक्षक ने की ये गंदी हरकत, वायरल हो रहा है वीडियो
विश्व आदिवासी दिवस अवकाश
15 दिसंबर को कमलनाथ ने ट्वीट किया था 'शिवराज सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बंद कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम आदिवासी समुदाय को हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिये आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे.'
गौशाला को लेकर ऐलान
14 दिसंबर को कमलनाथ ने गौशालाओं को लेकर ऐलान किया था. उन्होंने लिखा 'शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: पहले कर चुके हैं ये वादे
चुनावी एलान के जरिए कमलनाथ अलग-अलग वर्ग को साधना चाहते हैं. उन्हेंने उम्मीद है कि 2018 में किए गए वादे एक बार उन्हें फिर से सत्ता में लेकर आएंगे. इन वादों से पहले कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, पुलिस जवानों के साप्ताहिक अवकाश, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली को लेकर भी ऐलान कर चुके हैं. इसी लिस्ट में एक ऐलान राम वन गमन पथ का है.
VIDEO: कभी नहीं सुनी होगी कुत्ते की ऐसी आवाज! बार-बार VIDEO देख रहे हैं लोग