उमा भारती के बाद अब बीएसपी एमएलए ने उगली आग, शराब ठेकेदारों को दिया ये अल्टीमेटम
मध्य प्रदेश में शराब पर सियासत नई बात नहीं है बल्कि अक्सर शराब का मुद्दा सुर्खियों में रहता है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आए दिन इस मुद्दे पर हमलावर रहती हैं.
दमोह: मध्य प्रदेश में शराब पर सियासत नई बात नहीं है बल्कि अक्सर शराब का मुद्दा सुर्खियों में रहता है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आए दिन इस मुद्दे पर हमलावर रहती हैं. इस बीच अब शराब के मुद्दे पट बसपा विधायक रामबाई की भी एंट्री हो गई है. रामबाई उमा भारती की तरह शराब दुकान पर पत्थर और गोबर नहीं मार रहीं बल्कि सीधे शराब ठेकेदार को धमका रही हैं कि दुकान हटा लें, नहीं तो आग लगा दूंगी.
वार्ड के लोगों ने विधायक से कर दी थी शिकायत
मामला बीएसपी विधायक रामबाई के विधानसभा क्षेत्र पथरिया का है जहां निकाय चुनाव के लिए जनसंपर्क करने पहुंची. रामबाई को वार्ड के लोगों ने शराब की दुकान और इसमें बने अहाता को लेकर शिकायत की. रामबाई ने मौके पर जांच पड़ताल की और जिम्मेदार अफसरों को छोड़ सीधे दुकान चला रहे ठेकेदार को फोन लगाया. फोन का स्पीकर खोल कर जनता के सामने ही ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाई और सीधी चेतावनी दी कि दस दिन के अंदर दुकान हटा लें.
दुकान हटाने के लिए मांगा 15 दिन का वक्त
इस बात से घबराकर ठेकेदार ने दुकान हटाने के लिए 15 दिन का वक्त भी मांगा. बाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक रामबाई ने कहा कि दुकान के आसपास मंदिर स्कूल और कॉलेज के साथ हॉस्टल भी हैं जिससे लोगों को परेशानी और असुरक्षा है.
विधायक ने शराब ठेकेदार को दी धमकी
इलाके के लोग सब जगह शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उनके संज्ञान में पहली बार मामला आया है और अब दुकान नहीं हटी तो अंजाम ठीक नहीं होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंदी को लेकर बहुत ही एग्रेसिव हैं. उमा भारती ने हाल ही में भोपाल की एक शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करके दुकान में पत्थर फेंका था. उमा भारती ने सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा था कि 'राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति'. शराबबंदी पर उमा भारती अपने ट्वीटर अकांउट के माध्यम से शासन को भी अवगत कराती रहती हैं. अब इसी लाइन पर बीएसपी विधायक रामबाई भी मुखर हो रही हैं.
WATCH LIVE TV