2024 की आखिरी मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सिंहस्थ से लेकर 2025 के प्लान पर चर्चा
Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट की साल 2024 की आखिरी बैठक आज होगी. इस बैठक में 2025 के प्लान और सिंहस्थ पर चर्चा होगी.
मोहन कैबिनेट की आज अहम बैठक होने वाली है, यह 2024 की आखिरी बैठक होगी जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है, जबकि 2025 के प्लान पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में 2028 में होने वाले सिंहस्थ पर भी चर्चा होगी. रोजगार से लेकर लाडली बहना योजना समेत कई मुद्दों पर मंत्रियों के बीच चर्चा होगी. इसके अलावा उज्जैन में 150 एकड़ में स्पिरिचुअल सिटी के साथ यूनिटी मॉल बनाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी, यह भी सिंहस्थ से जुड़ा मुद्दा है.
एक जिला-एक उत्पाद
दरअसल, उज्जैन में एक यूनिटी मॉल बनाने की तैयारी है. जिसमें एक जिला, एक उत्पाद (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) के तहत काम होगा. इस प्रोजेक्ट में सभी जिलों के किसी खास उत्पाद को यहां लाकर बेचा जाएगा जो उस जिले की सबसे खास चीज होगी. इसके अलावा प्रदेश के स्तर पर भी जो प्रमुख उत्पाद चलते हैं उन्हें यहां रखा जाएगा. यह सरकार का अहम प्लान माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा पचमढ़ी के जागीरदार रहे भभूत सिंह को लेकर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है, क्योंकि राजा भभूत सिंह ने भी अपने कार्यकाल में अंग्रेजों से लोहा लिया था और उन्हें बाहर खदेड़ा था.
2025 का बनेगा प्लान
मोहन सरकार की इस बैठक में 2024 में हुए कामों की समीक्षा की जाएगी, जबकि 2025 के लिए प्रेदश में प्लान बनाया जाएगा. खास बात यह है कि सीएम मोहन यादव ने हाल ही में दो दिन का दिल्ली दौरा किया है. जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई सीनियर नेताओं से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों में भी सीएम मोहन ने एक साल की जानकारी दी है, जबकि मंथन बैठक में मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिव्यू भी सीनियर नेताओं को दिए गए हैं, केंद्र की रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों के लिए आगे का प्लान बन सकता है.
सीएम अधिकारियों के साथ भी करेंगे रिव्यू
सीएम मोहन यादव मंत्रियों के अलावा अधिकारियों के अलावा के साथ भी बैठक करेंगे. जिसमें 2025 में क्या-क्या प्राथमिकताएं होंगी इस पर सीएम मोहन के साथ उनकी टीम मंथन करेगी. वहीं पीएम मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का भी भूमिपूजन कर दिया है, जिसमें एक साल तक के काम की योजना भी तैयार की जाएगी. इसके अलावा सीएम मोहन यादव अपने मंत्रियों को अलग-अलग टॉस्क दे सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः सौरभ शर्मा का विदेशी कनेक्शन! जांच में मिली US, सिंगापुर समेत 4 देशों की करेंसी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!