AMU: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में 3 बांग्लादेशी छात्रों पर लगा बैन, नहीं मिलेगा कभी एडमिशन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2576591

AMU: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में 3 बांग्लादेशी छात्रों पर लगा बैन, नहीं मिलेगा कभी एडमिशन

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तीन बांग्लादेशी छात्रोंको बैन कर दिया है. तीनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. वहीं एक छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने वाला है.

AMU: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में 3 बांग्लादेशी छात्रों पर लगा बैन, नहीं मिलेगा कभी एडमिशन

AMU: अलागढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तीन बांग्लादेशी छात्रों को निकाल दिया गया है. अब वब कभी यहां एडमिशन नहीं ले पाएंगे. यह एक्शन उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लिया गया है. आरोप है कि उन्होंने एस्कॉन टेंपल और भारतीय महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद पोस्ट किया था. इनमें से एक छात्र यहां पढ़ाई कर रहा है. उसकी डिग्री पूरी होने के बाद उसे आगे दाखिला नहीं दिया जाएगा. इस मामले में यूनिवर्सिटी ने बांग्लादेश के एंबेसी को भी खबर दी है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बांग्ला छात्रो के खिलाफ एक्शन

यह पूरा मामला अखिल कौशल की शिकायत के बाद शुरू हुआ था. जिन्होंने 10 दिन पहले प्रॉक्टर से छात्रों के पोस्ट को लेकर कंप्लेन की थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि बांग्लादेशी छात्र इस्कॉन को सोशल मीडिया पर चंरमपंथी संस्था बता रहे हैं, और इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दो दूसरे बांग्लादेशी छात्रा भारतीय महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित कमेंट कर रहे हैं.

प्रॉक्टर ने क्या कहा?

इस मसले को लेकर प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि तीन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वीएम हॉल में रह रहे बीए इकॉनोमिक्स आखिरी साल के स्टूडेंट रिफत रहमान को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. उसके कोर्स के बाद उसे आगे के दाखिले पर रोक लगा दी गई है. उसने माफीनामा भी सौंपा है.

दो और छात्र कौन थे?

वसीम अली ने बताया कि दूसरा नोटिस ईमेल के जरिए सलीउल इस्लाम को दिया गया है. वह नॉर्थ कैंपस में रहता था. वह एमए करने के बाद बांग्लादेश चला गया था. फ्यूचर में उसकी यूनिवर्सिटी में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं तीसरे आरोपी छात्र महमूद हसन ने दाखिला लिया लेकिन कभी पढ़ने नहीं आया. जिसकी वजह से उसका नवंबर में दाखिला रद्द कर दिया गया था. उसके एडमिशन पर भी रोक लगा दी गई है.

Trending news