Mohan Cabinet Meeting: मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक आज होगी. सीएम मोहन यादव आज मंत्रियों के साथ बैठक में बजट पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है. मध्य प्रदेश के सभी विकासखंडों में सॉयल टेस्टिंग लैब शुरू किए जाने वाले प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है. अगर ऐसा होगा तो फिर प्रदेश के सभी किसानों को ब्लॉक में ही मिट्टी जांच कराने की सुविधा प्रदेश उपलब्ध होगी. इसके अलावा सीएम मंत्रियों के साथ विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले बजट पर चर्चा करेंगे और सुझाव भी लेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा 


आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में नई जेलों के निर्माण के अलावा पुरानी जेलों के बैरक और बंदियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो फिर  दमोह, छतरपुर, रतलाम, मंदसौर, सागर, भिंड और बैतूल में नई जेलें बनाई जाएंगी. हालांकि इनमें से कई जिलों में पहले से भी जेल हैं, लेकिन बंदियों की संख्या को देखते हुए यहां फिर से जेलों का निर्माण हो सकता है. 


वहीं मोहन कैबिनेट में आज इंफ्रास्टक्चर से जुड़े मामलों में लोक निर्माण विभाग पर भी चर्चा होगी. जबकि शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर मप्र विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक लाया जाना है, इस पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा कृषि विभाग से जुड़े कुछ प्रस्तावों पर चर्चा संभव है. 


बजट का प्रेजेंटेशन देंगे वित्त मंत्री 


1 जुलाई से शुरू होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली है. ऐसे में बजट को लेकर भी आज की कैबिनेट बैठक में चर्चा होनी है. खास बात यह है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री और जगदीश देवड़ा बजट का प्रेजेंटेशन मंत्रियों को सामने देंगे. इसके बाद सीएम, मंत्रियों के व्यावहारिक सुझावों को भी बजट में शामिल किया जाएगा. बजट फाइनल होने के बाद इसे मानसून सत्र में पेश किया जाएगा. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के सभी आम लोगों से भी बजट पर सुझाव मांगे हैं. इनमें से कई सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. फिलहाल प्रदेश में बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 


ये भी पढ़ेंः उद्योग और निवेश बढ़ाने CM मोहन के अहम निर्देश, साल 2025 को लेकर बड़ा प्लान हुआ तैयार