मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर है. सरकार और अतिथि शिक्षकों के बीच कई मांगों पर सहमति बन गई है. मोहन सरकार ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को मान लिया है. जिससे फिलहाल अब आंदोलन भी स्थगित रहेगा. बता दें कि मंगलवार को अतिथि शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. हालांकि आंदोलन के दौरान ही अतिथि शिक्षकों के एक समूह ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की थी, यह मुलाकात 30 मिनट तक चली थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा सत्र में शामिल रहेंगे अतिथि शिक्षक 


बताया जा रहा है कि मोहन सरकार और अतिथि शिक्षकों के बीच आठ मुद्दों पर सहमति बन गई है. जिसके बाद अतिथि शिक्षक अब शिक्षा सत्र से बाहर नहीं होंगे. इसके अलावा सरकार ने दूसरी मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है. जिससे फिलहाल अब अतिथि शिक्षकों का आंदोलन भी स्थगित रहेगा. हालांकि अतिथि शिक्षक संघ ने उनकी दूसरी मांगों पर भी जल्द से जल्द विचार करने के लिए सरकार से कहा है. 


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में यहां बनेंगी नई सड़कें, इस जिले को सबसे ज्यादा फायदा


इन मांगों पर बनी सहमति 


  • अतिथि शिक्षकों का सेवाकाल अनुबंध अब 10 महीने का सुनिश्चित किया जाएगा. 

  • हटाए गए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर प्राथमिकता दी जाएंगी 

  • 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले बाहर किये गए अतिथि शिक्षकों को फिर से अवसर दिया जाएगा.  

  • स्कोर कार्ड में हर साल 10 अंक और 15 साल में 150 अंक जोड़ें जाएंगे. 

  • रिटायर्ड शिक्षकों की तरह स्कोर कार्ड में अनुभव के नंबर जोड़ें जाएंगे. 

  • संस्कृत वर्ग-1 स्कोर वाले अतिथि शिक्षकों को संस्कृत वर्ग-1 में भी मौका दिया जाएगा. 

  • उच्चपद प्रभार, अतिशेष शिक्षक, सीधी भर्ती के कारण बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को चॉइस फीलिंग में मौका दिया जाएगा. 

  • जनजातीय क्षेत्र के लिए भी अलग से एक पोर्टल बनाया जाएगा. 


अतिथि शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भी कई मांगों पर चर्चा हुई थी. दोनों तरफ से हुई बातचीत के बाद फिलहाल यह मांगें मानी गई हैं. बता दें कि भोपाल में मंगलवार को प्रदेशभर से करीब आठ हजार अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे थे. इन सभी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. अतिथि शिक्षक सीएम हाउस की तरफ घेराव करने बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने अतिथि शिक्षकों को रोकने के लिए बल प्रयोग भी किया था. 


ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का आक्रमक रुख, याद दिलाया पुराना मामला


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!