Massa Hatane Ke Upay: बिना इलाज चंद दिन में गायब हो जाएंगे तिल और मस्से, करें ये घरेलू उपाय
Massa Hatane Ke Upay: यदि आप चेहरे या गर्दन पर तिल या मस्से से परेशान हैं, तो आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहें हैं, जिसे घर पर अपनाने से आपके चेहरे से मस्से और तिल कुछ ही दिन में गायब हो जाएंगे. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Massa Hatane Ke Upay: हम सभी के शरीर पर मस्से और तिल का होना आम बात है, लेकिन यदि मस्सा या तिल हमारे चेहरे या किसी ऐसे अंग पर है जो हमारे लुक्स को खराब कर देता है. वहीं कई बार मस्से या तिल चेहरे पर ऐसे जगह पर होते हैं जिससे खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन यदि आपके चेहरे या गर्दन पर मस्सा या तिल ऐसे जगह पर हो गया है, जिससे आपकी सुंदरता बिगड़ रही है या आप अपने शरीर से मस्से को हटाना चाहते हैं तो आज हम आपको मस्से हटाने के कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपके शरीर से मस्सा चंद दिनों में गायब हो जाएगा. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में.
मस्सा हटाने के घरेलू उपाय
. बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल(कैस्टर ऑइल) को मिलाकर पेस्ट बनाएं. आप दो चुटकी बेकिंग सोडा और उसमें पेस्ट बनाने के हिसाब से अरंडी का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें. इस मिक्स पेस्ट को रात को सोने से पहले मस्से या तिल पर लगा कर बैंडेज कर दें. रात को ऐसे ही सो जाएं. सुबह उठकर त्वचा से बैंडेज को हटाकर साफ कर लें. ऐसा नियमित 4 से 5 दिन करने पर आपका त्वचा से मस्सा या तिल जड़ से खत्म हो जाएगा.
. लहसुन की कलियों को छीलकर इसे कद्दूकर कर लें और इसमें एप्पल साइडर विनेयर मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मस्से पर या तिल पर लगा लें और उसे बैंडेज कर दें. अगले दिन बैंडेज को साफ कर दें. ऐसा नियमित एक सप्ताह करने से आपके मस्से या तिल गायब हो जाएंगे.
. आप त्वचा से मस्सा हटाने के लिए प्याज और लहसुन का रस निकाल लें. अब आप इस रस को कॉटन की मदद से मस्से या तिल वाली जगह पर लगाएं. इसे 40-50 मिनट बाद धो लें. ऐसा नियमित कुछ दिन करने से आपका मस्सा या तिल कुछ दिन में गायब हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः फलों के साथ इन चीजों का सेवन करना हो सकता है खतरनाक, इन बातों का रखें ध्यान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और विभिन्न लेखों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सकीय सलाह ले. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV