Money Plant: मनी प्लांट का पौधा कई लोग अपने घर में लगाते हैं. मनी प्लांट को लकी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसके लगाने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती. इसके अलावा इसे घर में सुख समृद्धि के लिए भी लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है वहां कभी भी आर्थिक संकट नहीं पहुंचता. मनी प्लांट लगाने से घर की कई तरह की समस्याएं आसानी से खत्म हो जाती हैं. वास्तु शास्त्र में भी मनी प्लांट के पौधे को बेहद खास माना गया है. हालांकि इसे लगाने का तरीका अलग होता है. इसे लगाते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. क्योंकि पौधे को गलत तरीके से उपयोग करने पर आपको नुकसान भी पहुंच सकता है. आइए जानते हैं इसे लगाने का सही तरीका क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
यदि आपके घर में मनी प्लांट है तो आप उसे किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं छूने दें. मान्यता है कि बाहरी प्यक्ति के छूने से घर की सुख समृद्धि चली जाती है.


दिशा का रखें ध्यान
मनी प्लांट लगाते समय दिशा का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए. वास्तु शास्त्र की मानें तो मनी प्लांट का पौधा लगाते समय दिशा का विशेषतौर पर ध्यान रखना चाहिए. इस पौधे को कभी भी पश्चिम या फिर उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए.


सूखी पत्तियों को हटा दें
मनी प्लांट हमेशा हरा भरा होना चाहिए. क्योंकि इसे बेहद शुभ माना जाता है.  इसलिए अगर प्लांट की पत्तियां सूख गई हैं तो उसे बदल देना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: आर्थिक समस्या का कर रहे हैं सामना! तो इस दिन घर में लगाएं तुलसी का पौधा, धन का होगा आगमन


 


शुक्रवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए
मान्यता है कि मनी प्लांट का शुक्र ग्रह से सीधा संबंध है. इसलिए कभी भी मनी प्लांट की पत्तियों को शुक्रवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए.


दूसरे को गिफ्ट नहीं करना चाहिए
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मनी प्लांट को दूसरे को कभी गिफ्ट नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इससे शुक्र देवता नाराज हो जाते हैं, जिससे घर की सुख शांति भंग हो जाती है.