बच्चे ने कुत्ते पर फेंका गोबर, पड़ोसियों ने मां को सड़क पर घसीटकर की मारपीट, किया जानलेवा हमला
mp news-मुरैना में कुत्ते पर गोबर फेंकने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया. दबंगों ने सड़क पर घसीटकर महिला से मारपीट की, फिर लाठी-फरसे से हमला किया.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के मुरैना में कुत्ते पर गोबर फेंकने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. दबंगों ने महिला को सड़क पर घसीट-घसीट कर मारपीट की, फिर लाठी-फरसे से हमला किया. इस दौरान बीच बचाव करने आए महिला के बच्चों को भी बुरी तरह से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
पूरा मामला अंबाह थाना क्षेत्र के खरेंटा गांव का है, जहां शुक्रवार को सुबह रामवरण माहौर का 12 साल का बेटा घूरे पर गोबार फेंकने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी का कुत्ता उस पर भौंकने लगा. डरकर बच्चे ने तसले में भरे गोबर को कुत्ते पर फेंक दिया और भाग गया. कुत्ते पर गोबर फेंकने को लेकर मालिक ने विवाद करना शुरू कर दिया.
किया जानलेवा हमला
कुत्ते पर गोबर फेंकने से नाराज लोगों ने लाठी-डंडे लेकर बच्चे के घर पर धावा बोल दिया. घर में मौजूद बच्चे की मां अनीता को बाल पकड़ कर घर से निकाला और सड़क पर घसीटते हुए ले गए. इस दौरान अपना मां को बचाने आईं बेटियों की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. बेटियों की पिटाई पर अनीता ने जब प्रतिरोध किया तो उस पर लाठी और फरसे से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घायल महिला की बेटियों को अंबाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले में अंबाह थाना टीआई सतेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि घायल महिला की शिकायत पर कुम्हेर सिंह तोमर, राजेश तोमर, अनिल तोमर, गबडू तोमर और प्रदीप सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-'प्यार हमारा अमर रहेगा'...पति-पत्नी ने एकसाथ छोड़ी दुनिया, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!