MP Assembly Election 2023 Candidate Profile: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (mp chunav 2023) से पहले कल भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश (MP Election) और छत्तीसगढ़ (CG Election) कई सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. जिसमें भिंड जिले की गोहद विधानसभा से लाल सिंह आर्य को बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है.  बता दें कि 2018 में इस सीट पर रणवीर जाटव, लालसिंह आर्य को हराकर विधायक चुने गए थे. हालांकि, बाद में रणवीर जाटव सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए और फिर उन्हें उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मेवालाल जाटव ने हरा दिया था. जिसके बाद ये सीट कांग्रेस के पास ही रह गई. अब पार्टी ने यहां से लालसिंह आर्य को उम्मीदवार बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Chunav 2023: आरिफ मसूद को चुनौती देने के लिए BJP ने ध्रुवनारायण सिंह को दिया टिकट! ऐसा रहा है करियर


लालसिंह आर्य  कौन हैं?
लाल सिंह आर्य मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रमुख नेता हैं. वर्तमान में लाल सिंह आर्य  भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. बता दें कि वह 2013 से 2018 तक मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र से एमएलए थे.


Siyasi Flashback: जब दिग्गी से चुनाव हारे थे शिवराज! लेकिन भाजपा को हुआ था बहुत फायदा


 


एक नजर लालसिंह आर्य  की प्रोफाइल पर


MP Chunav 2023: ब्राह्मणों का अपमान करने वाले प्रीतम लोधी 18 में हारे थे! पार्टी ने फिर दिया टिकट,देखें प्रोफाइल


पार्टी:बीजेपी
पिता का नाम : फुलजारी लाल
उम्र: 57
जीवनसाथी का व्यवसाय: सरकारी सेवा
आपराधिक मामलों की संख्या: 1
संपत्ति: 1,46,36,830 ~1 करोड़+ रुपये
देनदारियां: 1,11,36,930 रुपये ~1 करोड़+
शिक्षा-स्नातक ( बी.ए वर्ष 1987 जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, एलएलबी वर्ष 1997 जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर)