MP Chunav 2023: बागी होकर BJP को तीसरे नंबर पर पहुंचाया, पार्टी ने उसी कैंडिडेट को दिया टिकट, देखिए प्रोफाइल
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महेश्वर (खरगोन) से राजकुमार मेव को शामिल किया है. आईये जानते हैं, उनके बारे में.
MP Assembly Election 2023 Candidate Profile: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 11 प्रत्याशी मालवा-निमाड़ क्षेत्र से भी हैं. बीजेपी की इस लिस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. इस बार ऐसों चेहरों को मौका दिया गया है, जिसकी उम्मीद न के बराबर थी. इसी कड़ी में महेश्वर (खरगोन) से राजकुमार मेव भी शामिल है. आईये जानते हैं, उनके बारे में.
कौन हैं राजकुमार मेव?
भाजपा ने महेश्वर से राजकुमार मेव पर एक बार फिर भरोसा जताया है. राजकुमार मेव ने साल 2013 के चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन 2018 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय ही चुनाव लड़ लिया. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया. इसके बाद बीजेपी ने उन्होंने निष्काषित कर दिया. हालांकि 2020 में वो फिर बीजेपी में शामिल हुए, और अब बीजेपी ने उन्हें टिकट दे दिया है.
गौरतलब है कि महेश्वर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के साधौ परिवार का कब्जा रहा है. विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ अपने पिता की विरासत को अब संभाल रही है. साल 2018 के नतीजों की बात की जाए तो यहां से विजयलक्ष्मी साधौ 35 हजार वोट से जीती थी. वहीं दूसरे नंबर पर राजकुमार मेव रहे, जिन्हें 47, 251 वोट मिले, और तीसरे नंबर पर बीजेपी के भूपेंद्र आर्य जिन्हें 32 हजार 601 वोट मिले थे.
एक नजर राजकुमार मेव की प्रोफाइल पर
पार्टी: बीजेपी
नाम : राजकुमार मेव
उम्र: 56
पेशा: राजनीति
क्राइम-ओ-मीटर- कोई आपराधिक मामला नहीं
संपत्ति: 54,687,479 करोड़ रुपये
देनदारियां: 4,953,276 लाख रुपये
चल संपत्ति - 9,187,479 लाख
अचल संपत्ति - 45,500,000 करोड़
शिक्षा- 12वीं
(यह जानकारी राजकुमार मेव के 2018 एमपी चुनावी हलफनामे पर आधारित है)