Congress Candidate List: मध्य प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर बना सस्पेंस खत्म होने वाला है. आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में एमपी चुनाव के लिए बनाई गई पहली लिस्ट को हरी झंडी मिलने की संभवाना है.आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की ओर से 79 प्रत्याशियों के नाम वाली तीन लिस्ट जारी होने के बाद सबको कांग्रेस के उम्मीदवारों का बेसब्री से इंतजार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तय नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर
दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज पहली सूची को हरी झंडी मिल सकती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पहली लिस्ट जारी करने सहित प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पहली सूची में तय नामों पर अंतिम मोहर लग सकती है. 


150 नाम हो सकते हैं फाइनल
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज 150 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हो सकता है. माना जा रहा है कि पार्टी पहली लिस्ट में 150 या 150 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में लगातार हारने वाली 66 विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ लगातार जीतने वाली सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की एक साथ घोषणा की जाएगी.