MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) एक दूसरे के ऊपर जमकर आरोप लगा रही है. इसी बीच अब सीएम शिवराज  (shivraj singh chauhan)के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान (kartikeya singh chauhan)और कांग्रेस ( MP Congress Twitter) के ट्वीटर हैंडल से एक दूसरे के ऊपर जमकर टिप्पणी हो रही है. कांग्रेस हैंडल से पूछे गए सवालों पर कार्तिकेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और जमकर कांग्रेस सरकार और कमलनाथ (Kamalnath) पर निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने कि किया ट्वीट 
सीएम शिवराज के विवाह की वर्षगांठ पर ट्वीटर पर फोटो पोस्ट हुई थी. जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस ने ट्वीटर हैंडल से लिखा था कि हे ! युवराज, माता-पिता के प्रति आदर हम सबके मन में है, लेकिन


  • आपको उन बहन-बेटियों को दर्द क्यों नहीं दिखता जिनके घर में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है.

  • जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिता जी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी.

  • आपको उन युवाओं का दर्द क्यों नहीं दिखता जो आपके पिता जी की सरकार में भर्ती के इंतज़ार में ओवरऐज होकर घर बैठ गये.

  • आपको आपके पिताजी के शासनकाल में हुये व्यापम, ईटेंडर, कारम डैम, पोषण आहार, पुलिस भर्ती, पेसा समन्वयक भर्ती जैसे हज़ारों घोटालों पर अफ़सोस क्यों नहीं होता.

  • आपके पिताजी लोकतंत्र की हत्या कर कुर्सी पर बैठे हैं. आपको कभी इस बात पर अफ़सोस क्यों नहीं होता ?


 



इस पर पलटवार करते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने लिखा कि ने लिखा कि 
युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं है. आपकी पार्टी में कई युवराज हैं, शहज़ादे हैं. आपको तो कई बार युवराज युवराज बोलना पड़ता होगा. इसलिए आदतन यहाँ भी लिख दिया. आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि ख़ैर ये छोड़िये भाजपा की वजह से आपकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करना सीखने की कोशिश करने लगी.  हालाँकि वो आपसे होगा नहीं आपके DNA में नहीं है. आगे तंज कसते हुए कार्तिकेय ने लिखा कि  वैसे सुना है बड़े भाई नकुलनाथ जी जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था?? मेरा समय बर्बाद करने के बजाय चुनाव लड़ने का प्रयास कीजिए. वैसे लगता नहीं, फिर भी उम्मीद करता हूँ कि आप राजनीति के लिए मुद्दे खोजेंगे, परिवार नहीं.


कांग्रेस का पलटवार 
हे ! युवराज,


  • महाराज की बैशाखी पर बैठकर सत्ता का चीरहरण करने का गुनाह तो आपके पिता जी के माथे पर पुता है. अब तो महाराज, युवराज, नाराज़ और शिवराज सब आपके हिस्से की देनदारियाँ हैं.

  • वैसे आपने बताया नहीं कि मध्यप्रदेश को आपके पिता जी के जंगलराज से मुक्त कराने के लिये आप प्रभु हनुमान की उपासना कब से करने वाले हैं ?

  • ख़ैर छोड़ो, आपके और आपके पिता जी के लिये तो राजनीति मेवा और मलाई का स्रोत है.

  • आपकी जानकारी के लिये कुछ तथ्य प्रेषित हैं, कभी फ़ुर्सत मिले तो मध्यप्रदेश के हालात पर भी दो शब्द लिखियेगा.

  • आपके पिता जी ने मध्यप्रदेश को आदिवासी अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बना दिया है.

  • आपके पिता जी ने मध्यप्रदेश को बच्चों के लिए देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बना दिया है.

  • आपके पिता जी ने मध्यप्रदेश को बलात्कार और यौन शोषण के मामले में मध्यप्रदेश को पूरे देश में नंबर वन बना दिया है.

  • आपके पिता जी ने वैश्विक गरीबी सूचकांक में मध्यप्रदेश को देश के सबसे अधिक गरीब राज्यों में शामिल करा दिया है.

  • आपके पिता जी ने स्वास्थ्य सूचकांक में 19 बड़े राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश को सबसे नीचे गिराकर 17वें नंबर पर ला दिया है.

  • आपके पिता जी ने शिक्षा सूचकांक में 29 राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश को 23वें नंबर लुढ़का दिया है.

  • युवराज ! गुमराह मत हो,

  • उठो, आवाज़ उठाओ, बीजेपी को बेनक़ाब करो और मध्यप्रदेश को बता दो कि आप एक पढे लिखे और समझदार नागरिक हैं. शिवराज के जंगलराज का विरोध ही श्रेष्ठता का प्रथम पायदान है.


“जय वीर हनुमान”