Katni Murwara Vidhan Sabha Seat Analysis: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछली बार की गलती नहीं करना चाहती है, इसलिए पार्टी इस चुनाव में महाकौशल पर पूरा फोकस कर रही है. महाकौशल के कटनी जिले की अगर हम बात करें तो यह महाकौशल का महत्वपूर्ण जिला है और एक औद्योगिक शहर है. अगर हम जिले की राजनीति की बात करें तो 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 4 में से 3 सीटों पर सफलता मिली थी. कटनी शहर की सीट यानी मुड़वारा सीट पर कई चुनावों (2003 से) से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. हालांकि, पिछले साल हुए नगर निगम चुनावों में महापौर पर बीजेपी के उम्मीदवार की हार हुई थी और जनता ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को महापौर चुना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Election: संस्कारधानी की इस सीट से 4 बार से BJP MLA! क्या 23 में जिला की मांग को लेकर बदलेंगे समीकरण?


भाजपा की पकड़
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2003 से मुड़वारा विधानसभा सीट पर कब्जा कर रखा है. पिछले चार चुनावों में भाजपा ने लगातार सीट जीती है.  2018 में भाजपा के संदीप जायसवाल 16,080 वोटों से विजयी हुए, उन्होंने कांग्रेस के मिथलेश जैन को हराया था. वहीं, इससे पहले 2013 के चुनाव में भाजपा के संदीप जयसवाल ने 63% प्रभावशाली वोट शेयर के साथ शानदार जीत हासिल की. उनके सामने कांग्रेस के फ़िरोज़ अहमद केवल 29% वोट शेयर के साथ बहुत पीछे रहे थे. जायसवाल ने 47,138 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी.


2008 में बीजेपी के गिरिराज किशोर पोद्दार ने 48% वोट शेयर के साथ जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के प्रियदर्शन गौड़ केवल 20% वोट शेयर हासिल कर सके थे. वहीं, इससे पहले 2003 के चुनाव में भाजपा की अलका जैन ने 44,220 वोटों के साथ सीट जीती, उन्होंने मौजूदा कांग्रेस विधायक डॉ. अवधेश प्रताप सिंह को हराया, जिन्हें 32,770 वोट मिले थे. इसके बाद अलका जैन मंत्री भी बनी थीं.


मुड़वारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2018
-बीजेपी के संदीप जायसवाल 49.00% वोट शेयर के साथ विजेता बने थे.
-कांग्रेस के मिथलेश जैन 39.00% वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
-संदीप जायसवाल 16080 वोटों से जीते थे.


मुड़वारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2013
-बीजेपी के संदीप जायसवाल ने 63% वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी.
-कांग्रेस के फिरोज अहमद 29% वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 
संदीप जायसवाल ने 47,138 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.


मुड़वारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2008
बीजेपी के गिरिराज किशोर पोद्दार 48% वोट शेयर के साथ विजेता बने थे.
कांग्रेस के प्रियदर्शन गौर 20% वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. 
गिरिराज किशोर पोद्दार 30,066 वोटों से जीते थे.


जातिगत समीकरण
कटनी की मुड़वारा विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास को खंगालने पर पता चलता है कि यहां जातीय समीकरणों का प्रभाव सीमित रहा है. इस क्षेत्र में जाति आधारित राजनीति का महत्व महत्वहीन साबित हुआ है. एक उल्लेखनीय पहलू यह है कि इस सीट में मतदाता केवल जातिगत संबद्धता के आधार पर उम्मीदवारों को वोट नहीं देते. नतीजतन, कोई भी दावेदार या उम्मीदवार केवल इसलिए मजबूत स्थिति का दावा नहीं कर सकता क्योंकि उसकी जाति ज्यादा है. कटनी की मुड़वारा सीट इसका उदाहरण है, जहां विभिन्न जातियों के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. जनता ब्राह्मण, ठाकुर, जैन, बनिया, अन्य पिछड़े, वैश्य और अन्य सभी को निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.


बता दें कि मुड़वारा विधानसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग देखने को मिली है. जहां शुरुआत के वर्षों में ये सीट कांग्रेस की गढ़ थी, वहीं पिछले कुछ सालों में भाजपा ने लगातार जीत हासिल की है. 1977 में जनता पार्टी के विभाष चंद्रा जैसे अपवाद को छोड़कर इस सीट पर 1952 से 1998 तक कांग्रेस का दबदवा था. हालांकि, भाजपा का उदय 1993 में शुरू हुआ जब सुकीर्ति जैन ने सीट हासिल की. तब से, 1998 को छोड़कर भाजपा ने लगातार जीत हासिल की है. 


मुड़वारा सीट के विधायक की सूची
1952: गोविंद प्रसाद शर्मा (कांग्रेस)
1957: रामदास (निर्दलीय)
1962: रामदास (सोशलिस्ट पार्टी)
1967: जी. गुप्ता डी (कांग्रेस)
1970 उपचुनाव: लाखन सिंह सोलंकी (कांग्रेस)
1972: लाखन सिंह सोलंकी (कांग्रेस)
1977: विभाष चंद्रा (जनता पार्टी)
1980: चंद्र दर्शन गौड़ (कांग्रेस (आई))
1985: सुनील मिश्रा (कांग्रेस)
1990: राम रानी जौहर (कांग्रेस)
1993: सुकीर्ति जैन (BJP)
1998: डॉ.अवधेश प्रताप सिंह (कांग्रेस)
2003: अलका जैन (BJP)
2008: गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार (BJP)
2013: संदीप जायसवाल (BJP)
2018: संदीप जायसवाल (BJP)