MP Dalit Student Protest: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि वह दलित-आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करती है. उनको लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है, लेकिन मध्य प्रदेश में जिस तरह से दलित-आदिवासियों पर जुल्म-अत्याचार की खबरें आती हैं, तो इन सब दावों की पोल खुल जाती है . कभी नेमावर जैसा हत्याकांड होता है , कभी उन पर पेशाब कर दिया जाता है, अब मध्य प्रदेश में एक ऐसी घटना घटी है जो इंसानियत को झकझोर कर रख देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आदिवासी छात्रावास के भूखे और गुस्साये छात्र सड़क पर उतर आये. शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. दो दिनों से भूखे थे अनुसूचित जाति के छात्र. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में उन्हें खाना और पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बावजूद नहीं मिला खाना. सरकारी हॉस्टल के भूखे और गुस्साये छात्र सड़कों पर उतर आये. हाथों में थालियां लेकर हॉस्टल के छात्रों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा.


दाने-दाने को मोहताज छात्र
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के अनुसूचित जाति महाविद्यालय के छात्रावास के छात्र भूखे हैं.  छात्रावास के छात्र शिवराज राज में दाने-दाने को मोहताज हैं. छात्रों ने कहा कि खाना नहीं मिलने से हो रही वीकनेस की समस्या और वो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. हॉस्टल के कई छात्र एमपीपीएससी-यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उनकी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बावजूद छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा है. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद छात्रों पर एफआईआर करने कि छात्रावास प्रबंधन धमकी दे रहा है. 


छात्रावास का नहीं आया बजट
बता दें कि ये अनुसूचित जाति छात्रावास भोपाल के अयोध्या बायपास के रजत नगर स्थित है.मिली जानकारी के अनुसार, तीन महीनें से अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास का नहीं आया बजट. अब यहां सोचने और समझने वाली बात ये है कि एक और शिवराज सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है. वहीं अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास के लिए पिछले तीन माह से बजट क्यों नहीं आ रहा है और उन्हें ऐसी समस्याओं का सामना क्यों करना पड़ रहा है.



रिपोर्ट:प्रमोद शर्मा(भोपाल)