mp bjp: प्रमोद शर्मा/भोपाल। देश की राजनीति में वंशवाद पर अक्सर बहस होती है. क्योंकि यह मुद्दा चुनाव दर चुनाव बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजनीति में ऐसे कई उदाहरण है, जहां एक ही परिवार की कई पीढ़ियां राजनीति में एक्टिव हैं. मध्य प्रदेश में भी 2023 में विधासनभा चुनाव होना है, ऐसे में कई नेताओं के पुत्र भी इस चुनाव में टिकट के दावेदार नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक नेता पुत्रों ने खुलकर टिकट की दावेदारी नहीं की है, लेकिन वह जिस तरह से राजनीतिक दलों में एक्टिव हैं, उसे उनकी दावेदारी से जोड़कर ही देखा जा रहा है. खास बात यह है कि बीजेपी ने एक ही परिवार से दो टिकट न देने की बात कही है. जिससे एमपी में कुछ दिग्गज नेताओं की उम्मीदों को झटका लगा था, लेकिन पिछले दिनों बीजेपी के दिग्गज नेता के बयान से इन नेता पुत्रों की दावेदारी एक बार फिर दम पकड़ती नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो योग्य होगा उसे टिकट मिलेगा
बीजेपी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल बोर्ड में शामिल बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया से जब नेता पुत्रों को टिकट देने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''नेता का पुत्र होना कोई दोष नहीं है, योग्य नेता पुत्रों को टिकट मिलना चाहिए, पार्टी में ऐसी कोई अवधारणा नहीं है, जो योग्य है उसे टिकिट मिलना चाहिए चाहे वो नेता पुत्र क्यों हो या न हो.'' जटिया के इस बयान से बीजेपी के उन नेताओं की उम्मीदों को बल मिला है, जिनके पुत्र टिकट के दावेदार हैं. क्योंकि जटिया बीजेपी के सबसे ताकतवर केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल है, 


नेता पुत्रों की दावेदारी ने फिर पकड़ा बल 
सत्यनारायण जटिया के इस बयान के यह जहां सभी बड़े फैसले होंते हैं. ऐसे में जानना भी जरूरी है कि मध्य प्रदेश बीजेपी में किन-किन दिग्गज नेताओं के पुत्र टिकट के दावेदार हैं, जो विधासनसभा चुनाव में दावेदारी कर सकते हैं. क्योंकि पहले भी बीजेपी कई नेता पुत्रों को टिकट दे चुकी हैं, ऐसे में इस बात की चर्चा मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में तेज है कि क्या बीजेपी अपने चुनाव लड़ने वाले क्राईट एरिया से समझौता करने वाली है. यह सवाल इसलिए उठने लगा क्योंकि बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया ने पार्टी गाइड लाइन यानि परिवारवाद से अलग टिकट देने के मामले में बीजेपी की लाईन से अलग बयान दिया है. यही वजह है कि सत्यनारायण जटिया के बयान से इन नेता पुत्रो दावेदारी ने फिर दम पकड़ा है, जटिया के बयान से पेंशन पा रहे नेताओं और बेटा-बेटी के राजनैतिक भविष्य की टेंशन ले रहे नेताओ को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी. 


इन दिग्गजों के पुत्र टिकट के दावेदार 
मध्य प्रदेश में ऐसे नेताओं की फेहरिस्त लंबी है, जिनके पुत्र टिकट के दावेदार है. 2013 के विधानसभा चुनाव में भी इनमें से कई नोनिहालों ने टिकट मांगा था, लेकिन तब इन्हें टिकट नहीं मिला था. लेकिन कुछ नेताओं के पुत्रों को टिकट दिया गया था. 


देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे 
ग्वालियर-चंबल की राजनीति के दिग्गज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह भी राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हैं, वह ग्वालियर शहर की राजनीति में पिछले कई सालों से सक्रिए हैं, 2018 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र के मुरैना जिले की दिमनी और ग्वालियर शहर से विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं थीं, टिकट की दौड़ में नेताओं का समर्थन न मिलने से नरेंद्र सिंह तोमर चुप रहे और देवेंद्र को टिकट नहीं मिला. लेकिन टिकट न मिलने के बावजूद देवेंद्र ग्वालियर की राजनीति में खूब एक्टिव हैं, पिता के संसदीय क्षेत्र मुरैना की राजनीति को भी उनकी गैर मौजूदगी में संभालते हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में उनकी दावेदारी की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है. 


गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन 
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन भी टिकट की दावेदार हैं, बिसेन भी अपनी बेटी को विधानसभा चुनाव लड़वाने के लिए खुलकर पैरवी कर रहे हैं, कई कार्यक्रमों में गौरीशंकर बिसेन सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी बेटी मौसम मैदान में होंगी. 2018 के विस चुनाव में बिसेन ने अपनी बेटी के लिए टिकट की सिफारिश की थी, उस वक्त कार्यकर्ताओं का विरोध भी झेलना पड़ा था. लेकिन इस बार वह टिकट के दावेदार नजर आ रहे हैं. 


गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव 
प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री और बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव भी लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं, वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में दावेदारी जता चुके हैं, जबकि विधानसभा चुनाव में भी वह टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं. अभिषेक पिता के विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं और सारा काम संभालते हैं. जबकि बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 


नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा 
इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा भी अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव रहते हैं, ऐसे में उनके नाम की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है. सुकर्ण मिश्रा बीजेपी प्रदेश कार्य समिति में सदस्य हैं, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं. पिता की तरह वे लोगों के बीच जगह बना रहे हैं.  हालांकि सुकर्ण किस सीट से टिकट की दावेदारी करेंगे यह कुछ तय नहीं है लेकिन उनका नाम उस लिस्ट में शामिल हैं, जिसमें नेताओं के पुत्र टिकट के दावेदार हैं. 


महाआर्यमन सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बेटे 
सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी भी राजनीति में एक्टिव हो चुकी है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी राजनीति में एक्टिव होते दिख रहे हैं, खास बात यह है कि महाआर्यमन सिंधिया कुछ समय पहले ही ग्वालियर क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष बने हैं, जिन्हें उनकी राजनीतिक एंट्री के तौर पर ही देखा जा रहा है. 
इसके अलावा सिंधिया के बेटे महाआर्यमन लंबे समय से पिता के संसदीय क्षेत्र गुना शिवपुरी के साथ ही ग्वालियर की राजनीति में एक्टिव हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में महाआर्यमन ने अपने पिता के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे थे. 


शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं. वह पिता के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में पूरा काम संभालते हैं, कार्तिकेय ने अब तक खुलकर टिकट भले ही नहीं मांगा हो लेकिन वह राजनीति में अपने पिता की विरासत संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. 


वर्तमान में इन नेताओं के परिजन सक्रिय राजनीति सक्रिए


  • सीएम सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक हैं, 

  • पूर्व सांसद कैलाश सारंग के पुत्र विश्वास सारंग शिवराज सरकार में मंत्री हैं. 

  • मंत्री पूर्व विधायक सत्येंद्र पाठक के पुत्र संजय पाठक फिलहाल विधायक है, 

  • पूर्व सीएम वीरेंद्र कुमार सखलेचा के बेटे ओमप्रकाश सखलेचा मंत्री है. 

  • पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर वर्तमान में विधायक है. 

  • पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक है. 

  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भैरू पाटीदार की बेटी कविता पाटीदार राज्यसभा सांसद हैं

  • पूर्व मंत्री हर्ष सिंह के बेटे विक्रम सिंह वर्तमान में विधायक हैं 

  • पूर्व विधायक प्रेम सिंह दत्तीगांव के बेटे राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव मंत्री हैं. 


2018 में एक परिवार एक टिकट का फार्मूला हुआ था लागू 
साल 2018 में बीजेपी ने एक परिवार एक टिकट का भी फार्मूला लागू किया था उस, समय हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार की जगह उनके बेटे मुदित शेजवार को सांची विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था, तब वे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी से 10,571 वोटों से हार गए थे, कमलनाथ सरकार के तख्तापलट के दौरान चौधरी के भाजपा में आने के बाद उपचुनाव के लिए एक बार फिर मुदित का नाम चला, तो पार्टी के अंदर ही इनके खिलाफ माहौल बना था. इसके अलावा भी कई नेताओं के परिजनों को टिकट दिया गया था. पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी को टिकट दिया गया था जो विधायक बने थे. इसके अलावा तब सांसद रहे लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे को सुधीर यादव को भी टिकट दिया गया था. 


ये भी पढ़ेंः MP Politics: 2023 के लिए कमलनाथ की बड़ी रणनीति तैयार, बाउंड्री पर हारी सीटों पर कांग्रेस का फोकस