MP Board Exam Paper Leak: भोपाल। मध्य प्रदेश में छिड़े पेपर लीक को लेकर अब एक बार फिर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने किसी भी तरह के पेपर लीक होने की बात से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा परीक्षा (Re Examination) नहीं कराई जाएगी. पेपर लीक कांग्रेस और कुछ अन्य गिरोह के द्वारा फैलाया गया भ्रम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोबारा परीक्षाओं पर कही ये बात
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले- सभी परीक्षाएं यथावत रहेंगी, कोई पेपर दोबारा नहीं होगा. यू टर्न लेते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ. जो भी पेपर सामने आए वह 8:30 बजे के बाद वायरल हुए हैं. जबकि 8:00 बजे स्टूडेंट्स क्लास में चले जाते हैं. जो भी पेपर रात में या 8:00 बजे के पहले वायरल हुए वह गलत पाए गए. कांग्रेस के लोग और अन्य गिरोह भ्रम फैला रहे हैं.


MP News: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया वॉकआउट; कुणाल चौधरी ले आए गीली फसल


19 शिक्षकों को किया गया गिरफ्तार
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि गोपनीयता भंग करना अपराध है. इसलिए 19 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. 8:30 बजे के बाद स्ट्रॉग से पेपर बाहर आये ये गलत है. इसलिए 19 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई.


गोपनियता बनाने के लिए नई व्यवस्था
अब आगे होने वाली परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए शिक्षा मंत्री ने नई व्यवस्था लागू की है. उन्होंने कहा कि गोपनीयता भंग न हो इसलिये अब नई व्यवस्था लागू हो रही है. कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस जवान थाने से स्ट्रॉन्ग रूम पेपर ले जाएंगे.


IT raid: ग्वालियर में आईटी के ताबड़तोड़ छापे, इन कारोबारियों 20 ठिकानों पर दबिश


पहले क्या कहा था?
इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक होने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि पहले राउंड में वायरल हुए पेपर सही है. लेकिन, उसके बात दोबारा लीक हुए पेपर में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. बोर्ड ने कमेटी बनाई है और क्राइम ब्रांच एक्शन ले रहा है.