Jharkhand Politics: 26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं CM पद की शपथ : सूत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2529057

Jharkhand Politics: 26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं CM पद की शपथ : सूत्र

Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन 26 नवंबर को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हो सकते हैं.

 

26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं CM पद की शपथ : सूत्र

Jharkhand Politics: रांची: हेमंत सोरेन 26 नवंबर को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सोरेन शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे और झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों की मानें तो मंत्री पद को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के साथी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में जनादेश का करते हैं सम्‍मान, हार की करेंगे समीक्षा: मंत्री माहेश्वरी हजारी

इस बीच इंडिया ब्लॉक के भीतर सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई है. आज ही ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है. जिसमें सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए. जिसमें एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन पर लोगों ने आस्था जताई. 81 में से 56 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में गई जबकि एनडीए को 24 और अन्य के खाते में 1 सीट गई है.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में जन्मदिन की शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने पर उतरा नशा, 5 स्टाफ गिरफ्तार

जेएमएम ने सबसे ज्यादा 34 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)- सीपीआई (एमएल) (एल) ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया. एनडीए गठबंधन को झारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है. एनडीए को कुल 24 सीटें मिली. जिसमें बीजेपी ने 21, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है.

इनपुट - आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news